जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने निर्दलीय किया नामांकन:कहा-JDU ने CM के अपमान करने वाले को दिया टिकट, जनता-कार्यकर्ताओं के भावना का करेंगे सम्मान
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेश कुमार ने शुक्रवार को 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि वे पिछले 31 वर्षों से समता पार्टी से लेकर जदयू तक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी व जनता की सेवा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल के निर्णयों से उन्हें ठेस पहुंची है। पूर्व मंत्री ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली कि टिकट ऐसे व्यक्ति को दिया गया है, जिसने कुछ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान किया था, तब उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उनकी पुत्री स्वास्तिका शुभांगी भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन ही उनके पिता की सबसे बड़ी ताकत है। शुभांगी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री से उनके पिता के आत्मीय संबंध रहे हैं, लेकिन किसी साजिश के कारण उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। जमालपुर बना हॉट सीट पूर्व मंत्री के निर्दलीय मैदान में उतरने से जमालपुर विधानसभा का मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है। मुंगेर जिले की जमालपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से जदयू प्रत्याशी के रूप में नचिकेता मंडल चुनाव मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के करीबी रहे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार भी अपनी ताकत दिखाने उतरे हैं। टिकट न मिलने से नाराज शैलेश कुमार ने जदयू से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
Oct 17, 2025 - 22:54
0
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेश कुमार ने शुक्रवार को 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने बताया कि वे पिछले 31 वर्षों से समता पार्टी से लेकर जदयू तक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी व जनता की सेवा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल के निर्णयों से उन्हें ठेस पहुंची है। पूर्व मंत्री ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली कि टिकट ऐसे व्यक्ति को दिया गया है, जिसने कुछ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान किया था, तब उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उनकी पुत्री स्वास्तिका शुभांगी भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन ही उनके पिता की सबसे बड़ी ताकत है। शुभांगी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री से उनके पिता के आत्मीय संबंध रहे हैं, लेकिन किसी साजिश के कारण उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। जमालपुर बना हॉट सीट पूर्व मंत्री के निर्दलीय मैदान में उतरने से जमालपुर विधानसभा का मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है। मुंगेर जिले की जमालपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से जदयू प्रत्याशी के रूप में नचिकेता मंडल चुनाव मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के करीबी रहे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार भी अपनी ताकत दिखाने उतरे हैं। टिकट न मिलने से नाराज शैलेश कुमार ने जदयू से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.