मधुबनी में मतदाता जागरूकता अभियान:एलईडी वाहनों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा

मधुबनी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिला स्वीप कोषांग मधुबनी के तत्वावधान में मंगलवार को राजनगर, बाबूबरही, कलुआही, पण्डौल और बिस्फी प्रखंडों में एलईडी युक्त मतदाता जागरूकता वाहनों से कार्यक्रम चलाए गए। इन वाहनों ने भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि यह अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मधुबनी आनंद शर्मा के दिशानिर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे पाँच एलईडी वाहन जिले के सभी प्रखंडों में उन बूथों पर जाएंगे, जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था। ये वाहन लोगों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

Oct 28, 2025 - 18:48
 0
मधुबनी में मतदाता जागरूकता अभियान:एलईडी वाहनों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा
मधुबनी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिला स्वीप कोषांग मधुबनी के तत्वावधान में मंगलवार को राजनगर, बाबूबरही, कलुआही, पण्डौल और बिस्फी प्रखंडों में एलईडी युक्त मतदाता जागरूकता वाहनों से कार्यक्रम चलाए गए। इन वाहनों ने भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि यह अभियान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मधुबनी आनंद शर्मा के दिशानिर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे पाँच एलईडी वाहन जिले के सभी प्रखंडों में उन बूथों पर जाएंगे, जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था। ये वाहन लोगों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे।