बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार:भागलपुर में घर में घुसकर गोली मारी थी, दो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद

भागलपुर में वार एसोसिएशन के मेंबर और बीजेपी नेता विवेकानंद प्रसाद पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज कुमार तांती, अशोक तांती और मिथुन यादव के तौर पर हुई है। 2 देसी कट्‌टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घर में घुसकर गोली मारी थी। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज के पास की है। जानिए क्या है पूरा मामला शुक्रवार सुबह बीजेपी नेता बबलू यादव उर्फ विवेकानंद प्रसाद के भाई देव आनंद सब्जी खरीदने के लिए तिलका मांझी चौक गए थे। वहां एक आरोपी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस पर आक्रोशित लोगों ने उस आरोपी की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आरोपी को शक था कि देव आनंद ने ही पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद अपने साथियों के साथ देव आनंद के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पहले मारपीट हुई, फिर गोली चला दी गई। गोली बीजेपी नेता विवेकानंद प्रसाद के सिर के ऊपरी हिस्से में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने घटना के छह घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Oct 25, 2025 - 08:02
 0
बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार:भागलपुर में घर में घुसकर गोली मारी थी, दो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद
भागलपुर में वार एसोसिएशन के मेंबर और बीजेपी नेता विवेकानंद प्रसाद पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज कुमार तांती, अशोक तांती और मिथुन यादव के तौर पर हुई है। 2 देसी कट्‌टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घर में घुसकर गोली मारी थी। घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज के पास की है। जानिए क्या है पूरा मामला शुक्रवार सुबह बीजेपी नेता बबलू यादव उर्फ विवेकानंद प्रसाद के भाई देव आनंद सब्जी खरीदने के लिए तिलका मांझी चौक गए थे। वहां एक आरोपी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई कर दी। इस पर आक्रोशित लोगों ने उस आरोपी की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आरोपी को शक था कि देव आनंद ने ही पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद अपने साथियों के साथ देव आनंद के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पहले मारपीट हुई, फिर गोली चला दी गई। गोली बीजेपी नेता विवेकानंद प्रसाद के सिर के ऊपरी हिस्से में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने घटना के छह घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।