भिवानी पीट- पीटकर व्यक्ति की हत्या:बाजार में मामूली बात पर हुआ विवाद, अचेत होकर जमीन पर गिरा, घर छोड़कर भागे आरोपी
भिवानी के बिचला बाजार में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब शुक्रवार देर शाम को एक व्यक्ति बाजार में गया हुआ था। इसी दौरान उसका आरोपी के साथ झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भिवानी के बिचला बाजार स्थित रामदत्त की गली निवासी करीब 45 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। जो अविवाहित था और अपने पिता के साथ घर पर रहता था। जिसका पहले भी आरोपी के साथ झगड़ा हुआ बताया जा रहा है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घर छोड़कर भागे आरोप परिजनों के अनुसार, झगड़े के दौरान चोट लगने के कारण अनिल मौके पर ही अचेत होकर गिर गया था। इसके बाद आरोपी अनिल को उठाकर उसके घर ले गया और घर पर छोड़कर फरार हो गया। इधर, परिवार वालों ने अनिल को देखा तो उसे उपचार के लिए चौधरी बंसी लाल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल में पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ की। मृतक के भतीजे कपिल ने बताया कि, करीब एक महीने पहले अनिल और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आज शाम अनिल किसी काम से बाजार गया था, जहां पर अनिल और आरोपी में फिर से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतना बढ़ी कि आरोपी ने अनिल की पिटाई कर दी। डीएसपी हेडक्वार्टर नागरिक अस्पताल पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर महेश कुमार भी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचे। यहां पर डीएसपी हेडक्वार्टर ने परिवार वालों से बातचीत करके मामले के बारे में जानकारी ली। वहीं वारदात को लेकर सिटी थाना पुलिस से भी जानकारी ली। वहीं, सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
भिवानी के बिचला बाजार में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब शुक्रवार देर शाम को एक व्यक्ति बाजार में गया हुआ था। इसी दौरान उसका आरोपी के साथ झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भिवानी के बिचला बाजार स्थित रामदत्त की गली निवासी करीब 45 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। जो अविवाहित था और अपने पिता के साथ घर पर रहता था। जिसका पहले भी आरोपी के साथ झगड़ा हुआ बताया जा रहा है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घर छोड़कर भागे आरोप परिजनों के अनुसार, झगड़े के दौरान चोट लगने के कारण अनिल मौके पर ही अचेत होकर गिर गया था। इसके बाद आरोपी अनिल को उठाकर उसके घर ले गया और घर पर छोड़कर फरार हो गया। इधर, परिवार वालों ने अनिल को देखा तो उसे उपचार के लिए चौधरी बंसी लाल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल में पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ की। मृतक के भतीजे कपिल ने बताया कि, करीब एक महीने पहले अनिल और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आज शाम अनिल किसी काम से बाजार गया था, जहां पर अनिल और आरोपी में फिर से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतना बढ़ी कि आरोपी ने अनिल की पिटाई कर दी। डीएसपी हेडक्वार्टर नागरिक अस्पताल पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर महेश कुमार भी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पहुंचे। यहां पर डीएसपी हेडक्वार्टर ने परिवार वालों से बातचीत करके मामले के बारे में जानकारी ली। वहीं वारदात को लेकर सिटी थाना पुलिस से भी जानकारी ली। वहीं, सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।