टोहाना में मंदिर के पास थूकने, पेशाब करने पर विवाद:समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ शिकायत; बोले- धार्मिक भावनाएं आहत हो रही
फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के भाटिया नगर के पीछे स्थित सुंदर नगर क्षेत्र में धार्मिक स्थल के पास अशोभनीय हरकत किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मस्जिद और मदरसे के पीछे बने गोरखनाथ जी के मंदिर के पास मदरसे में पढ़ने वाले कुछ लोगों द्वारा बार-बार थूकने और पेशाब करने जैसी हरकतें की जा रही हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और सनातनी संगठनों ने शहर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप शिकायतकर्ता पालाराम अपने वकील अंकित भलौटिया के साथ थाना पहुंचे और पुलिस को बताया कि यह मामला उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। पालाराम ने कहा कि इलाके में कुछ लोग गाली-गलौज करते हैं, जिससे उनका रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के आने से वे अपने ही क्षेत्र में डर के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। धमकियों और मारपीट के आरोप पालाराम ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में थूकने और पेशाब करने जैसी हरकतें असहनीय हैं और इससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ सकता है। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग वकील अंकित भलौटिया ने बताया कि पालाराम ने पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी, जिसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। पुलिस ने शिकायत ली, जांच शुरू शहर थाना पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।



