बूचड़खाने में मिली चोरी हुई बकरी की खाल और सिर:गांव के युवक पर ही चोरी के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पालतू बकरी चोरी कर बूचड़ के हाथों बेचने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बूचड़खाने से अपनी बकरी का कटा हुआ सिर और खाल बरामद की है। इस संबंध में पीड़ित ने बेलदौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौढली निवासी वार्ड नंबर 12 के प्रमोद कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी काली रंग की खस्सी 5 नवंबर को उनके घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि गांव के ही नीरज राम नामक युवक ने उनकी बकरी चुराकर बेच दी है। प्रमोद कुमार का आरोप है कि नीरज राम ने बकरी को बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन गांव वार्ड नंबर 2 में रहने वाले एक बूचड़ के हाथों बेचा था। जब प्रमोद ने बूचड़ से पूछताछ की, तो बूचड़ ने पुष्टि की कि उसे यह खस्सी नीरज राम ने ही बेची थी। बूचड़ ने यह भी बताया कि उसने यूशुफ आलम नामक व्यक्ति के कहने पर बकरी खरीदी थी। गुप्त सूचना के आधार पर, पीड़ित बेलदौर बाजार स्थित एक बूचड़खाने पहुंचे। वहां उन्होंने कटे हुए सिर और खाल से अपनी बकरी की पहचान की। इसके बाद, प्रमोद कुमार कटे हुए सिर और खाल को लेकर बेलदौर थाना पहुंचे और न्याय की मांग की। मामले के संबंध में अपर थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
बूचड़खाने में मिली चोरी हुई बकरी की खाल और सिर:गांव के युवक पर ही चोरी के आरोप, पुलिस जांच में जुटी
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पालतू बकरी चोरी कर बूचड़ के हाथों बेचने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बूचड़खाने से अपनी बकरी का कटा हुआ सिर और खाल बरामद की है। इस संबंध में पीड़ित ने बेलदौर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौढली निवासी वार्ड नंबर 12 के प्रमोद कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी काली रंग की खस्सी 5 नवंबर को उनके घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के दौरान उन्हें पता चला कि गांव के ही नीरज राम नामक युवक ने उनकी बकरी चुराकर बेच दी है। प्रमोद कुमार का आरोप है कि नीरज राम ने बकरी को बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन गांव वार्ड नंबर 2 में रहने वाले एक बूचड़ के हाथों बेचा था। जब प्रमोद ने बूचड़ से पूछताछ की, तो बूचड़ ने पुष्टि की कि उसे यह खस्सी नीरज राम ने ही बेची थी। बूचड़ ने यह भी बताया कि उसने यूशुफ आलम नामक व्यक्ति के कहने पर बकरी खरीदी थी। गुप्त सूचना के आधार पर, पीड़ित बेलदौर बाजार स्थित एक बूचड़खाने पहुंचे। वहां उन्होंने कटे हुए सिर और खाल से अपनी बकरी की पहचान की। इसके बाद, प्रमोद कुमार कटे हुए सिर और खाल को लेकर बेलदौर थाना पहुंचे और न्याय की मांग की। मामले के संबंध में अपर थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।