बारिश में टेंट लगाकर हुआ अंतिम संस्कार:जालौन के 1200 की आबादी वाले खाबरी गांव में श्मशान घाट नहीं
गुरुवार को खाबरी गांव में एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद जब परिजन अंतिम संस्कार करने निकले तो उन्हें भारी बारिश और स्थल के अभाव में खेत किनारे टेंट लगाकर दाह संस्कार करना पड़ा। कोंच तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर महेशपुरा रोड पर स्थित खाबरी गांव की आबादी करीब 1200 है। गुरुवार को गांव निवासी जतन कुंवर (70) पत्नी सिरोबन सिंह का बीमारी के कारण निधन हो गया। लगातार हो रही बारिश के बीच परिवारजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या सामने आई, गांव में श्मशान स्थल ही नहीं है। मजबूर होकर परिजनों ने गांव के बाहर खेत किनारे टेंट लगाकर बारिश के बीच अंतिम संस्कार किया। गांव के ही एक किसान ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में बारिश के बीच टेंट के नीचे दाह संस्कार की यह तस्वीर देखकर ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने साल बाद भी गांव में श्मशान जैसी मूलभूत सुविधा का न होना शर्मनाक है। जब इस संबंध में कोंच विकासखंड के खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में श्मशानघाट न होने की जानकारी अभी तक नहीं थी। राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। यदि मरघट दर्ज पाया गया तो शासन से स्वीकृति दिलाकर उसे विकसित कराया जाएगा।
 
                                 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            