मैनपुरी में साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़:शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का दिया झांसा, 83 लाख की रुपए ठगे; 2 गिरफ्तार
मैनपुरी पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 83 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मैनपुरी निवासी नितिन कुमार ने साइबर क्राइम कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके साथ 83 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई और साइबर टीम को लगाया गया। जांच में सामने आया कि पीड़ित नितिन कुमार ने फेसबुक पर शेयर मार्केट से जुड़े एक विज्ञापन पर क्लिक किया था। इसके बाद वह एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ गए, जहां निवेश पर भारी मुनाफे के संदेश लगातार पोस्ट किए जा रहे थे। शुरुआत में उन्हें निवेश पर मुनाफा भी दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। जब पीड़ित ने अपना पैसा निकालने की कोशिश की, तो वह सफल नहीं हो पाए। आरोपियों ने धीरे-धीरे अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराते हुए कुल 83 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि इस ठगी को तीन लोगों का एक संगठित गिरोह अंजाम दे रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, कई बैंक खातों में जमा करीब 15 लाख रुपये की रकम को भी सीज कर दिया गया है। गिरोह का तीसरा सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस ठगी नेटवर्क से जुड़े और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर दिखने वाले निवेश ऑफर्स और पैसे दोगुना करने के दावों से सतर्क रहने की अपील की है।



