शिवपाल यादव इटावा दरगाह उर्स में पहुंचे:चादर चढ़ाकर अमन की दुआ मांगी, बिहार चुनाव पर बोले- जनता का जनादेश सर्वोपरि
इटावा। शहर की ऐतिहासिक दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा साहब खां में आयोजित चार दिवसीय सलाना उर्स का शुक्रवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। दरगाह में प्रवेश करते ही माहौल में उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शिवपाल यादव ने दरगाह के अंदर पहुंचकर चादर चढ़ाई और देश-प्रदेश में अमन, सौहार्द और खुशहाली की दुआएं मांगीं। श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ मिलकर दुआ की। दुआ के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि दरगाह पर आने वाला हर व्यक्ति अपनी मन्नत लेकर आता है और यहां की दुआ कभी खाली नहीं जाती। हमने भी अपनी मन्नत मांगी है, और यहां की रूहानी फिजा से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इसी दौरान पत्रकारों ने बिहार चुनाव परिणाम पर राय पूछी तो शिवपाल यादव ने संयमित अंदाज में कहा कि जनता का जनादेश सर्वोपरि होता है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि चुनाव में क्या कमी रह गई, तो उन्होंने इशारों में ही जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई कमी रह भी गई है, तो उसे उत्तर प्रदेश में पूरा किया जाएगा। बिहार की राजनीति को लेकर अधिक सवाल पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि वह इटावा की इस ऐतिहासिक दरगाह में दुआ मांगने आए हैं और यहां राजनीति पर चर्चा करना उचित नहीं है। उन्होंने विषय बदलते हुए दावा किया कि 2024 में जो लोकसभा में हुआ था, वही 2027 में उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। उर्स कार्यक्रम में शाम से लेकर देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। शिवपाल यादव की मौजूदगी से आयोजन और भी भव्य हो गया। उर्स कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में दूर-दूर से आए श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। दरगाह पर लगातार चादरपोशी, कव्वाली और दुआ की रस्में जारी हैं।



