बहादुरगढ़ में HSPCB का NHAI को नोटिस:सड़क पर चार जगह उड़ती मिली धूल, बढ़ रहा प्रदूषण, 15 दिन में मांगा जवाब

बहादुरगढ़ शहर के बाइपास रोड पर टूटी सड़क से उड़ रही धूल को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) ने कड़ा संज्ञान लिया है। बोर्ड ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की सोनीपत प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट यूनिट (PIU) के परियोजना निदेशक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बाइपास पर 4 जगह धूल उड़ने का जिक्र किया है। धूल के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। बहादुरगढ़ में मंगलवार को AQI 300 से ज्यादा है। कई दिन से बहादुरगढ़ प्रदूषण के मामले में देश में टॉप पर चल रहा है। इससे लोग परेशान हैं। बोर्ड की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क पर यह धूल उड़ती पाई गई, जिससे प्रदूषण फैल रहा है। ऐसे में बोर्ड ने NHAI को धूल उड़ने से रोकने और सड़क पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नोटिस के माध्यम से 15 दिन में जवाब देने का समय दिया गया है। अगर निर्धारित अवधि में नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो बोर्ड की ओर से NHAI पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की ओर से पर्यावरण अदालत में केस भी दायर किया जा सकता है या फिर पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क लगाया जा सकता है। निरीक्षण में जर्जर सड़क से 4जगह उड़ती मिली धूल HSPCB के RO शैलेंद्र अरोड़ा की ओर से दिए गए नोटिस में बताया गया है कि नियमित निरीक्षण के दौरान बोर्ड के पर्यावरण कनिष्ठ अभियंता (JEE) सोनू ने मंगलवार को दिल्ली-रोहतक रोड (बहादुरगढ़ बाईपास) पर चार स्थानों पर भारी मात्रा में धूल उड़ते हुए पाई। लगातार ट्रैफिक मूवमेंट के कारण इन जगहों पर वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इनमें नजफगढ़ / बालौर रोड के पास बाईपास पर 4 अलग-अलग लोकेशन पर सड़क से धूल उड़ती हुई मिली। यहां पर सड़क जर्जर मिली और सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों से लगातार धूल उड़ रही है, जिससे आस-पास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बिगड़ रही है। नोटिस में कहा गया है कि हरियाणा राज्य पहले से ही ‘एयर पॉल्यूशन कंट्रोल एरिया’ घोषित है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही गंभीर मानी गई है। NHAI ने CAQM और GRAP के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया RO शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि धूल उड़ती मिलने पर NHAI की पीआईयू सोनीपत के परियोजना निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि CAQM और GRAP के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया, न ही प्रदूषण रोकने के उपाय किए गए। प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत सड़क पर पानी का छिड़काव करें, जमा मलबा हटाएं, धूल नियंत्रण करें और हरित क्षेत्र में रखी खुली निर्माण सामग्री को कवर करें। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि 15 दिनों में जवाब नहीं दिया गया, तो माना जाएगा कि प्राधिकरण के पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है और उनके विरुद्ध वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021 की धारा 14 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Oct 28, 2025 - 18:44
 0
बहादुरगढ़ में HSPCB का NHAI को नोटिस:सड़क पर चार जगह उड़ती मिली धूल, बढ़ रहा प्रदूषण, 15 दिन में मांगा जवाब
बहादुरगढ़ शहर के बाइपास रोड पर टूटी सड़क से उड़ रही धूल को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) ने कड़ा संज्ञान लिया है। बोर्ड ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की सोनीपत प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट यूनिट (PIU) के परियोजना निदेशक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बाइपास पर 4 जगह धूल उड़ने का जिक्र किया है। धूल के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। बहादुरगढ़ में मंगलवार को AQI 300 से ज्यादा है। कई दिन से बहादुरगढ़ प्रदूषण के मामले में देश में टॉप पर चल रहा है। इससे लोग परेशान हैं। बोर्ड की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क पर यह धूल उड़ती पाई गई, जिससे प्रदूषण फैल रहा है। ऐसे में बोर्ड ने NHAI को धूल उड़ने से रोकने और सड़क पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नोटिस के माध्यम से 15 दिन में जवाब देने का समय दिया गया है। अगर निर्धारित अवधि में नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो बोर्ड की ओर से NHAI पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की ओर से पर्यावरण अदालत में केस भी दायर किया जा सकता है या फिर पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क लगाया जा सकता है। निरीक्षण में जर्जर सड़क से 4जगह उड़ती मिली धूल HSPCB के RO शैलेंद्र अरोड़ा की ओर से दिए गए नोटिस में बताया गया है कि नियमित निरीक्षण के दौरान बोर्ड के पर्यावरण कनिष्ठ अभियंता (JEE) सोनू ने मंगलवार को दिल्ली-रोहतक रोड (बहादुरगढ़ बाईपास) पर चार स्थानों पर भारी मात्रा में धूल उड़ते हुए पाई। लगातार ट्रैफिक मूवमेंट के कारण इन जगहों पर वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इनमें नजफगढ़ / बालौर रोड के पास बाईपास पर 4 अलग-अलग लोकेशन पर सड़क से धूल उड़ती हुई मिली। यहां पर सड़क जर्जर मिली और सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों से लगातार धूल उड़ रही है, जिससे आस-पास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बिगड़ रही है। नोटिस में कहा गया है कि हरियाणा राज्य पहले से ही ‘एयर पॉल्यूशन कंट्रोल एरिया’ घोषित है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही गंभीर मानी गई है। NHAI ने CAQM और GRAP के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया RO शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि धूल उड़ती मिलने पर NHAI की पीआईयू सोनीपत के परियोजना निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि CAQM और GRAP के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया, न ही प्रदूषण रोकने के उपाय किए गए। प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत सड़क पर पानी का छिड़काव करें, जमा मलबा हटाएं, धूल नियंत्रण करें और हरित क्षेत्र में रखी खुली निर्माण सामग्री को कवर करें। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि 15 दिनों में जवाब नहीं दिया गया, तो माना जाएगा कि प्राधिकरण के पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है और उनके विरुद्ध वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम 2021 की धारा 14 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।