सोनीपत में 21 साल की युवती घर से लापता:भाई बोला- बहन को किसी ने छिपाया; मायके गई विवाहिता भी नहीं लौटी
सोनीपत में गांव खेवडा से 21 साल की लड़की अपने परिजनों को सोता छोड़ कर घर से चली गई। परिजन सुबह उठे और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दूसरी तरफ खरखौदा क्षेत्र से एक विवाहित महिला भी लापता हो गई। वह घर से मायके जाने की बोल कर गई थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। पुलिस ने संबंधित थानों में दो अलग अलग केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दो भाइयों में छोटी है बहन खेवड़ा गांव के रहने वाले एक युवक ने थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई और एक बहन हैं। उसकी छोटी बहन की उम्र 21 साल है। 4 दिसंबर की रात को हर रोज कि तरह पूरा परिवार सो गया था। मेरे माता पिता व मेरी बहन साथ-साथ एक कमरे मे सोए थे। वह दूसरे कमरे में सोया था। सुबह 5/6 बजे उसकी मां ने देखा तो उसकी बहन घर पर नही मिली। किसी को कुछ नहीं बताया युवक ने बताया कि हमने अपने आस-पडोस में बहन की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। उसकी बहन बिना किसी को कुछ बताए पता नही कहां पर चली गई। उसे शक है कि उसकी बहन को किसी ने अपने फायदे के लिए कहीं पर छुपा कर रखा हुआ है। पति को छोड़ कर विवाहिता लापता दूसरी तरफ खरखौदा क्षेत्र में सैदपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में गांव सैदपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। पत्नी यह कहकर गई थी कि अपने मायके जा रही है, लेकिन अब तक वापस नही आई। हमने पता किया तो वह अपने घर नही पहुंची। उसने अपनी पत्नी की हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। उसे शक है कि उसकी पत्नी को किसी ने अपने फायदे के लिये कहीं छुपा कर रखा है।



