भिवानी में घर के बाहर से 2 बाइक चोरी:रात को खड़ी करके अंदर गए; सुबह गायब मिली, चोरों का सुराग नहीं
भिवानी के गांव सांगा में घर के बाहर खड़ी 2 मोटरसाइकिलों को चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब शिकायतकर्ता ने मोटरसाइकिलों के घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। इसी दौरान रात को पीछे से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के गांव सांगा निवासी करीब 27 वर्षीय दीपक ने सदर थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। जिसने शिकायत में बताया कि उसने अपनी 2 मोटरसाइकिलों को घर के बाहर खड़ा किया था। रात को मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी करके अंदर चला गया। वहीं अल सुबह करीब 3-4 बजे देखा तो उसे मोटरसाइकिल नहीं मिली। उसने बताया कि इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया। इसके बाद अपने स्तर पर मोटरसाइकिलों को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं मिला। अज्ञात ने मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना में चोरी का केस दर्ज किया गया है। इधर, मोटरसाइकिल व चोरों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। ताकि मामले की तय तक पहुंचा जा सके।



