पूर्व विधायक के पीए की सड़क हादसे में मौत:कंचनपुर धड़ा बाजार के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
बदायूं के अलापुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व विधायक सिनोद शाक्य के पूर्व पीए शरीफ अंसारी (60) की अज्ञात डीसीएम की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा कंचनपुर धड़ा बाजार के पास हुआ। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 11 अलापुर निवासी मोहम्मद अली के पुत्र शरीफ अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शरीफ अंसारी प्रतिदिन की तरह सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से भी जा टकराई। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने से पहले ही डीसीएम चालक वाहन सहित फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल शरीफ अंसारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शरीफ अंसारी के तीन बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक बेटे का विवाह हो चुका है। उनके शांत स्वभाव और सामाजिक कार्यों में सक्रियता के कारण नगर में गम का माहौल है। ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फरार डीसीएम तथा उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। दिया गया है। थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक और वाहन को पकड़ लिया जाएगा।



