रोटावेटर में पैर फंसने से किशोर की मौत:घर के पीछे खेत में जुताई हो रही थी, ट्रैक्टर पर चढ़ते समय हादसा
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अटिया रायपुर में एक किशोर की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने घर के पीछे खेत में जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर पर चढ़ते समय फिसल गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान अटिया रायपुर निवासी 14 वर्षीय वंश पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय वंश अपने घर के पीछे खेत में ट्रैक्टर से हो रही जुताई देख रहा था। बताया गया कि वंश ट्रैक्टर के रोटावेटर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। स्थानीय चौकी पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



