राहुल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखी ब्राजीलियन मॉडल सामने आई:दावा- लेरिसा नाम है; वीडियो में बोली- बिना पूछे तस्वीर खरीदी, कभी भारत नहीं गई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कई X अकाउंट पर उसका एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि महिला का नाम लेरिसा है। ब्राजीलियाई महिला ने पुर्तगाली में बात करते हुए वीडियो में कहा- भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरी तस्वीर एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई है। वह तस्वीर पुरानी और शुरुआती मॉडलिंग के दिनों की है, जब मैं 18 या 20 साल की थी। महिला ने दावा किया कि वह अब मॉडल नहीं है। उसने कहा- मेरी तस्वीर इजाजत के बिना इस्तेमाल की गई। मैं तो कभी भारत भी नहीं गई। वे लोगों को ठगने के लिए मुझे भारतीय बता रहे हैं। क्या पागलपन है! यह कैसा पागलपन है, हम किस दुनिया में रह रहे हैं?



