हरियाणा में दो हादसों में 4 की मौत:करनाल में अनियंत्रित कार ट्रक में भिड़ी, गुरुग्राम में पिकअप ने बाइक को उड़ाया
हरियाणा में बीती शनिवार की रात को करनाल और गुरुग्राम में दो सड़क हादसे हो गए। इन दोनों हादसों में दोनों जगहों पर ही दो-दो लोगों की मौत हो गई। करनाल में ये हादसा इंद्री-लाडवा रोड पर हुआ। जिसमें एक युवक घायल भी हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब इंद्री की ओर से लाडवा की तरफ जा रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। उधर, गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मानेसर सेक्टर-8 कट के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को मौके से पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, करनाल में हुए हादसे की कहानी... कनाडा से आएगी बहन, फिर होगा पोस्टमॉर्टम
यशविन के पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। परिवार में उसकी मां है। बड़ी बहन सलोनी कनाडा में रहती है। वह तीन दिन पहले ही कनाडा गई थी। अब उसके आने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम होगा। यशविन के मामा ने लाडवा में इमिग्रेशन का ऑफिस खोला हुआ है। यशविन उसी ऑफिस में रहता था। बीती रात को वह सेंटर से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान उनकी गाड़ी का टायर फटा और बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई। हादसे में घायल हिमांशु को दिल्ली रेफर किया गया है। गुरुग्राम हादसे में दो कर्मचारियों की मौत
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मानेसर सेक्टर-8 कट के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकुश पाल (24 वर्ष), निवासी पुरवा नया, औरया (उत्तर प्रदेश) और विकास बाबू (20 वर्ष), निवासी बीना, इटावा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों मानेसर में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और शिफ्ट खत्म करके किराए के कमरे पर नाहरपुर लौट रहे थे। हेलमेट भी था पहना हुआ, लेकिन टक्कर जोरदार थी
पुलिस के अनुसार दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे, फिर भी टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद NH-48 पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारू करवाया।
हरियाणा में बीती शनिवार की रात को करनाल और गुरुग्राम में दो सड़क हादसे हो गए। इन दोनों हादसों में दोनों जगहों पर ही दो-दो लोगों की मौत हो गई। करनाल में ये हादसा इंद्री-लाडवा रोड पर हुआ। जिसमें एक युवक घायल भी हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब इंद्री की ओर से लाडवा की तरफ जा रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। उधर, गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मानेसर सेक्टर-8 कट के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को मौके से पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, करनाल में हुए हादसे की कहानी... कनाडा से आएगी बहन, फिर होगा पोस्टमॉर्टम
यशविन के पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। परिवार में उसकी मां है। बड़ी बहन सलोनी कनाडा में रहती है। वह तीन दिन पहले ही कनाडा गई थी। अब उसके आने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम होगा। यशविन के मामा ने लाडवा में इमिग्रेशन का ऑफिस खोला हुआ है। यशविन उसी ऑफिस में रहता था। बीती रात को वह सेंटर से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान उनकी गाड़ी का टायर फटा और बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई। हादसे में घायल हिमांशु को दिल्ली रेफर किया गया है। गुरुग्राम हादसे में दो कर्मचारियों की मौत
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर मानेसर सेक्टर-8 कट के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकुश पाल (24 वर्ष), निवासी पुरवा नया, औरया (उत्तर प्रदेश) और विकास बाबू (20 वर्ष), निवासी बीना, इटावा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों मानेसर में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और शिफ्ट खत्म करके किराए के कमरे पर नाहरपुर लौट रहे थे। हेलमेट भी था पहना हुआ, लेकिन टक्कर जोरदार थी
पुलिस के अनुसार दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे, फिर भी टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद NH-48 पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारू करवाया।