पत्रकारों की समस्याएं होंगी दूर, सरकार पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशीलः- प्रो. श्री गोविंद सिंह
पत्रकारों की समस्याएं होंगी दूर, सरकार पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशीलः- प्रो. श्री गोविंद सिंह

पत्रकारों की समस्याएं होंगी दूर, सरकार पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशीलः- प्रो. श्री गोविंद सिंह
पत्रकारों की समस्याएं होंगी दूर, सरकार पत्रकार हितों के प्रति संवेदनशीलः- यह बात मा0 मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी के मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद प्रो. श्री गोविंद सिंह ने जिला सूचना कार्यालय ऊधम सिंह नगर में पत्रकार बंधुओं से वार्ता के दौरान कही।
रुद्रपुर, 26 जून 2025 (सू0वि0)- मा0 मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उनकी सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएं सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को जनमानस तक पहुॅचाने में पत्रकारिता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता जगत अनेक जमीनी चुनौतियों से जूझ रहा है, जिन्हें दूर करना सरकार की नैतिक व प्रशासनिक जिम्मेदारी है।
श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों को सूचनाओं तक पहुंच, सरकारी तंत्र से संवाद, सुरक्षा, वित्तीय अस्थिरता एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इन सभी विषयों को गंभीरता से ले रही है और पत्रकारों की वास्तविक आवश्यकताओं को समझते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु ठोस प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी स्वयं मीडिया की स्वतंत्रता व मर्यादा के प्रबल पक्षधर हैं तथा पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संवेदनशीलता के साथ नीति निर्माण की प्रक्रिया को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र की आंख, कान और आवाज बताते हुए कहा कि यदि यह स्तंभ मज़बूत रहेगा तो शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।
उन्होंने अंत में भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पत्रकारों के आत्मसम्मान, कार्यस्वतंत्रता एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी और इस दिशा में सकारात्मक बदलाव शीघ्र ही धरातल पर दिखेगा।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, अमर उजाला ब्यूरो चीफ चंदन बंगारी, हिन्दुस्तान ब्यूरो चीफ अजय जोशी, दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ अरविंद सिंह, टी0वी 100 ब्यूरो चीफ संदीप कुमार, भरत शाह, ललित शर्मा, दुर्गेश तिवारी, विकास कुमार, दीपक कुकरेजा, सौरभ गंगवार, मुकेश गुप्ता, पूरन रावत, मनीष कश्यप, नरेन्द्र राठौर, अभिषेक शर्मा, साहित अन्य पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।