दीपावली में नहीं उठा कूड़ा, बिगाड़ रहा शहर की सूरत:शहर के अलग अलग स्थानों पर सड़क किनारे व पार्कों में डंप है कूड़ा
दीपावली के त्योहार पर नगर निगम के स्वच्छता के दावों की पोल खुल गई है। त्योहार के बाद पटाखों से निकलने वाला और घरों से निकलने वाला कूड़ा शहर में अलग अलग स्थानों पर सड़क किनारे पड़ा हुआ है। ऐसे में पटाखों या किसी अन्य कारणों से कूड़े में लगने वाली आग वायु प्रदूषण का कारण बन रही है। शहर के अलग अलग स्थानों की पड़ताल में केशवपुरम, मसवानपुर, काकादेव, गुमटी व रामबाग समेत कई इलाकों में घरों से निकला कूड़ा सड़कों पर फैला नजर आया। लोगों का कहना है कि त्योहार के समय नगर निगम को खास व्यवस्था रखनी चाहिए जो कि न रखे जाने से शहर कू़ड़े में तब्दील हो गया। शहर की कुछ सड़कें तो ऐसी नजर आई, जिसमें सड़क के दोनों ओर कू़ड़ा पड़ा दिखाई दिया। कू़ड़ा उठान न होने से पार्क व खाली पड़े प्लाट कूड़े के डंपिंग जोन में तब्दील हो गए।



