गुरुग्राम में अंतिम वर्किंग-डे पर महाजाम:दिल्ली बॉर्डर से लेकर इफ्को चौक तक, 5 किलोमीटर वाहनों की लाइन, एमजी रोड भी जाम
गुरुग्राम में दीवाली से पहले घर जाने की होड़ में सड़कें पूरी तरह से जाम नजर आ रही है। शुक्रवार को अंतिम वर्किंग डे को फिर महाजाम देखने को मिला। दिल्ली बॉर्डर से लेकर इफ्को चौक और आगे राजीव चौक तक गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है। शंकर और इफ्को चौक गुरुग्राम के प्रमुख चौराहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया, लेकिन भीड़ की भारी संख्या के आगे उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। दिल्ली जा रहे राजेश शर्मा ने बताया कि इफ्को चौक पर जाम की स्थिति भयंकर है। 2 किलोमीटर का रास्ता तय करने में 45 मिनट लग गए। प्रशासन को पहले से बेहतर योजना बनानी चाहिए।



