फरीदाबाद में 8 महीने से पति का नहीं सुराग:रेप के बाद विवाहिता का मर्डर केस; गड्ढे से बरामद हुआ था शव

फरीदाबाद जिले के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन नगर में विवाहिता की रेप के बाद हत्या के सनसनीखेज मामले में अब तक मुख्य आरोपी पति पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना को करीब 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन क्राइम ब्रांच डीएलएफ आरोपी अरुण को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। हालांकि पुलिस ने मामले में मृतका की सास, ससुर और ननद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि फरार पति की तलाश लगातार जारी है। कैसे हुआ मामले का खुलासा 20 जून 2025 को पल्ला थाना पुलिस ने रोशन नगर की गली नंबर-1 में एक घर के बाहर बने गड्ढे से एक महिला का शव बरामद किया था। मृतका की पहचान 28 वर्षीय तनु के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली थी। तनु की शादी वर्ष 2023 में रोशन नगर के अरुण से हुई थी। शव मिलने के बाद मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति अरुण, ससुर भूप सिंह, सास सोनिया और ननद काजल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नींद की गोलियां खिलाकर रची साजिश पुलिस जांच में सामने आया कि 21 अप्रैल को पति अरुण ने तनु को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी थी। इसके बाद बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ी तनु के साथ उसके ससुर भूप सिंह ने रेप किया और चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। शव गड्ढे में दबाकर फैलाई थी झूठी कहानी हत्या के बाद ससुर और पति ने मिलकर शव को घर के बाहर सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में दबा दिया। इसके बाद परिवार ने तनु के अचानक लापता होने की झूठी कहानी फैलानी शुरू कर दी। मायके वालों के शक और शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और शव बरामद कर पूरे मामले का खुलासा हुआ। तीन आरोपी जेल में, पति फरार मामले की जांच बाद में पल्ला थाना पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने ससुर भूप सिंह, सास सोनिया और ननद काजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि मुख्य आरोपी पति अरुण अब भी फरार है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीमें लगातार आरोपी पति की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Dec 29, 2025 - 12:59
 0
फरीदाबाद में 8 महीने से पति का नहीं सुराग:रेप के बाद विवाहिता का मर्डर केस; गड्ढे से बरामद हुआ था शव
फरीदाबाद जिले के पल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशन नगर में विवाहिता की रेप के बाद हत्या के सनसनीखेज मामले में अब तक मुख्य आरोपी पति पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना को करीब 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन क्राइम ब्रांच डीएलएफ आरोपी अरुण को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। हालांकि पुलिस ने मामले में मृतका की सास, ससुर और ननद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि फरार पति की तलाश लगातार जारी है। कैसे हुआ मामले का खुलासा 20 जून 2025 को पल्ला थाना पुलिस ने रोशन नगर की गली नंबर-1 में एक घर के बाहर बने गड्ढे से एक महिला का शव बरामद किया था। मृतका की पहचान 28 वर्षीय तनु के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली थी। तनु की शादी वर्ष 2023 में रोशन नगर के अरुण से हुई थी। शव मिलने के बाद मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति अरुण, ससुर भूप सिंह, सास सोनिया और ननद काजल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नींद की गोलियां खिलाकर रची साजिश पुलिस जांच में सामने आया कि 21 अप्रैल को पति अरुण ने तनु को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी थी। इसके बाद बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ी तनु के साथ उसके ससुर भूप सिंह ने रेप किया और चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। शव गड्ढे में दबाकर फैलाई थी झूठी कहानी हत्या के बाद ससुर और पति ने मिलकर शव को घर के बाहर सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में दबा दिया। इसके बाद परिवार ने तनु के अचानक लापता होने की झूठी कहानी फैलानी शुरू कर दी। मायके वालों के शक और शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और शव बरामद कर पूरे मामले का खुलासा हुआ। तीन आरोपी जेल में, पति फरार मामले की जांच बाद में पल्ला थाना पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने ससुर भूप सिंह, सास सोनिया और ननद काजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि मुख्य आरोपी पति अरुण अब भी फरार है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीमें लगातार आरोपी पति की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।