जमुई में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन:फुटबॉल अंडर-16 में गिद्धौर-सिकंदरा, वॉलीबॉल में खैरा रहा चैंपियन

जमुई में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का तीसरा दिन श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में संपन्न हुआ। फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में जिले के सभी प्रखंडों की अंडर-16 और अंडर-14 बालक टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल अंडर-16 वर्ग में गिद्धौर और सिकंदरा की टीमें फाइनल में पहुंची हैं। अंडर-14 वर्ग में झाझा और चकाई की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबले 11 सितंबर को श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का किया प्रदर्शन वॉलीबॉल अंडर-16 बालक वर्ग में खैरा की टीम विजेता बनी। ई. अलीगंज की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी शिव कुमारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक, दल प्रभारी और समाजसेवी शिवपूजन शर्मा, मृतुंजय कुमार, सौरभ कुमार, तल्हा अहमद और कुमारी माही सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।

Sep 10, 2025 - 21:39
 0
जमुई में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन:फुटबॉल अंडर-16 में गिद्धौर-सिकंदरा, वॉलीबॉल में खैरा रहा चैंपियन
जमुई में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का तीसरा दिन श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में संपन्न हुआ। फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में जिले के सभी प्रखंडों की अंडर-16 और अंडर-14 बालक टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल अंडर-16 वर्ग में गिद्धौर और सिकंदरा की टीमें फाइनल में पहुंची हैं। अंडर-14 वर्ग में झाझा और चकाई की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मुकाबले 11 सितंबर को श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का किया प्रदर्शन वॉलीबॉल अंडर-16 बालक वर्ग में खैरा की टीम विजेता बनी। ई. अलीगंज की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी शिव कुमारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक, दल प्रभारी और समाजसेवी शिवपूजन शर्मा, मृतुंजय कुमार, सौरभ कुमार, तल्हा अहमद और कुमारी माही सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।