अवैध हथियार से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार:भागलपुर में वीडियो वायरल हुआ था, घर से कट्टा के साथ पुलिस ने पकड़ा

भागलपुर जिले के नवगछिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार भी बरामद हुआ है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग एक साल पुराना है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाबी रविदास के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दो थानों में तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज नवगछिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 23 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष झंडापुर को जांच का जिम्मा सौंपा गया। जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान दीपक रविदास और बंटी पासवान के रूप में की गई। बताया गया कि यह वीडियो लगभग एक वर्ष पुराना है। झंडापुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार के घर पर छापेमारी की और उसे एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में झंडापुर थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध हथियार रखना और उसका सार्वजनिक प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है। ऐसे कार्यों से दूर रहें और किसी को ऐसा करने न दें।

Oct 25, 2025 - 08:02
 0
अवैध हथियार से फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार:भागलपुर में वीडियो वायरल हुआ था, घर से कट्टा के साथ पुलिस ने पकड़ा
भागलपुर जिले के नवगछिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार भी बरामद हुआ है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग एक साल पुराना है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाबी रविदास के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दो थानों में तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज नवगछिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 23 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष झंडापुर को जांच का जिम्मा सौंपा गया। जांच के दौरान वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान दीपक रविदास और बंटी पासवान के रूप में की गई। बताया गया कि यह वीडियो लगभग एक वर्ष पुराना है। झंडापुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार के घर पर छापेमारी की और उसे एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में झंडापुर थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध हथियार रखना और उसका सार्वजनिक प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है। ऐसे कार्यों से दूर रहें और किसी को ऐसा करने न दें।