3 माह गर्भवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:परिजन ने ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप, बोले-बाइक की मांग कर रहे थे

बेतिया में मंगलवार शाम तीन माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के रुलही बिसेमरा वार्ड संख्या 7 की है। मृतका की पहचान चंदन कुमार की पत्नी आरती कुमारी (22) के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज में बाइक न देने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। शाम में परिजन ने मायके वालों को आरती के मौत की खबर दी। उन्होंने बताया कि घर सभी सदस्य बाहर गए थे। वापस लौटने पर आरती कमरे में मृत अवस्था में मिलीं। ससुराल के सभी लोग फरार सूचना मिलने पर मायके पक्ष ससुराल पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ससुराल के सभी लोग फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया। अपाचे बाइक के लिए बेटी को करता था प्रताड़ित मृतका के पिता हरिश्चंद्र सिंह, जो पूर्वी चंपारण के लौकरिया निवासी हैं, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी आरती की शादी चार माह पहले 7 जून 2025 को चंदन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अपाचे बाइक की मांग कर रहा था और मांग पूरी न होने पर आरती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि दहेज न देने पर ससुरालवालों ने गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या कर दी और शव कमरे में छोड़कर भाग गए। रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

Oct 28, 2025 - 18:48
 0
3 माह गर्भवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:परिजन ने ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप, बोले-बाइक की मांग कर रहे थे
बेतिया में मंगलवार शाम तीन माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के रुलही बिसेमरा वार्ड संख्या 7 की है। मृतका की पहचान चंदन कुमार की पत्नी आरती कुमारी (22) के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज में बाइक न देने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। शाम में परिजन ने मायके वालों को आरती के मौत की खबर दी। उन्होंने बताया कि घर सभी सदस्य बाहर गए थे। वापस लौटने पर आरती कमरे में मृत अवस्था में मिलीं। ससुराल के सभी लोग फरार सूचना मिलने पर मायके पक्ष ससुराल पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ससुराल के सभी लोग फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेज दिया। अपाचे बाइक के लिए बेटी को करता था प्रताड़ित मृतका के पिता हरिश्चंद्र सिंह, जो पूर्वी चंपारण के लौकरिया निवासी हैं, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी आरती की शादी चार माह पहले 7 जून 2025 को चंदन कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अपाचे बाइक की मांग कर रहा था और मांग पूरी न होने पर आरती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता ने आरोप लगाया कि दहेज न देने पर ससुरालवालों ने गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या कर दी और शव कमरे में छोड़कर भाग गए। रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।