सोनीपत में कॉलेज स्टूडेंट पर जानलेवा हमला:बेल्ट-कटर और चाकू से वार कर खेतों में घसीटा; बारात में जाने की तैयारी में था
सोनीपत जिले में एक कॉलेज स्टूडेंट पर पांच युवकों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवक को खेतों में घसीटते रहें और वार करते रहे। वारदात के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी 17 चोटें दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेतों के पास बुलाकर किया हमला सोनीपत के गांव कुमास पुर के रहने वाले नितिन ने थाना बहालगढ़ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गन्नौर स्थित DITM कॉलेज में पढ़ाई करता है। 4 नवंबर की शाम करीब छह बजे वह अपने घर के आगे बारात में जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसका दोस्त प्रवेश बाइक लेकर आया और बताया कि आदित्य निवासी कुमास पुर-मुकीमपुर रोड पर खेतों के पास खड़ा है और उसे बुला रहा है। नितिन उसके साथ बाइक पर बैठकर खेतों की ओर गया। हथियारों से हमला कर दिया बेहोश नितिन ने बताया कि खेतों के आगे आदित्य, समीर और तीन अन्य युवक बाइक लेकर खड़े थे। उन्होंने रास्ते में रोककर उसे गालियां दीं और पकड़कर धान के खेत में ले गए। सभी के हाथों में हथियार थे। आदित्य ने बेल्ट से हमला किया, समीर ने पिज्जा कटर से वार किया, जबकि बाकी युवकों ने डंडों और चाकू से हमला किया। आदित्य ने बेल्ट से उसका गला दबाया और कहा “इसे जान से मार दो, नितिन बेहोश होकर वहीं गिर गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया बेहोशी की हालत में उसके दोस्त प्रवेश ने उसे मुरथल स्थित निदान अस्पताल में भर्ती कराया। जब नितिन को होश आया, तो उसने पूरी घटना परिवार को बताई। परिवार के साथ थाने में जाकर उसने लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में सामने आई गंभीर चोटें थाना बहालगढ़ पुलिस के अनुसार रात टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि गांव कुमास पुर के नितिन झगड़े में घायल होकर निदान अस्पताल मुरथल में भर्ती है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर से MLR रिपोर्ट प्राप्त की। रिपोर्ट के अनुसार, नितिन को कुल 17 चोटें आई हैं, जिनमें कुछ ब्लंट (डंडे आदि से) और कुछ शार्प (धारदार हथियार) से लगी हैं। डॉक्टर ने उसे “पेंडिंग अंडर ऑब्जर्वेशन” बताया। पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज नितिन की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना बहालगढ़ पुलिस ने आदित्य, समीर और उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ धारा 191(2), 190, 126(2), 115(2), 118(1), 351(3) BNS के तहत केस दर्ज किया है। जांच एएसआई जसमेर को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। घटना स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत जिले में एक कॉलेज स्टूडेंट पर पांच युवकों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी युवक को खेतों में घसीटते रहें और वार करते रहे। वारदात के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी 17 चोटें दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेतों के पास बुलाकर किया हमला सोनीपत के गांव कुमास पुर के रहने वाले नितिन ने थाना बहालगढ़ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गन्नौर स्थित DITM कॉलेज में पढ़ाई करता है। 4 नवंबर की शाम करीब छह बजे वह अपने घर के आगे बारात में जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसका दोस्त प्रवेश बाइक लेकर आया और बताया कि आदित्य निवासी कुमास पुर-मुकीमपुर रोड पर खेतों के पास खड़ा है और उसे बुला रहा है। नितिन उसके साथ बाइक पर बैठकर खेतों की ओर गया। हथियारों से हमला कर दिया बेहोश नितिन ने बताया कि खेतों के आगे आदित्य, समीर और तीन अन्य युवक बाइक लेकर खड़े थे। उन्होंने रास्ते में रोककर उसे गालियां दीं और पकड़कर धान के खेत में ले गए। सभी के हाथों में हथियार थे। आदित्य ने बेल्ट से हमला किया, समीर ने पिज्जा कटर से वार किया, जबकि बाकी युवकों ने डंडों और चाकू से हमला किया। आदित्य ने बेल्ट से उसका गला दबाया और कहा “इसे जान से मार दो, नितिन बेहोश होकर वहीं गिर गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया बेहोशी की हालत में उसके दोस्त प्रवेश ने उसे मुरथल स्थित निदान अस्पताल में भर्ती कराया। जब नितिन को होश आया, तो उसने पूरी घटना परिवार को बताई। परिवार के साथ थाने में जाकर उसने लिखित शिकायत दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में सामने आई गंभीर चोटें थाना बहालगढ़ पुलिस के अनुसार रात टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि गांव कुमास पुर के नितिन झगड़े में घायल होकर निदान अस्पताल मुरथल में भर्ती है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर से MLR रिपोर्ट प्राप्त की। रिपोर्ट के अनुसार, नितिन को कुल 17 चोटें आई हैं, जिनमें कुछ ब्लंट (डंडे आदि से) और कुछ शार्प (धारदार हथियार) से लगी हैं। डॉक्टर ने उसे “पेंडिंग अंडर ऑब्जर्वेशन” बताया। पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज नितिन की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना बहालगढ़ पुलिस ने आदित्य, समीर और उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ धारा 191(2), 190, 126(2), 115(2), 118(1), 351(3) BNS के तहत केस दर्ज किया है। जांच एएसआई जसमेर को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। घटना स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।