हांसी में पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर:दुल्हन की डोली वाली कार बनी वजह, अचानक मारा कट; ड्राइवर फरार

हिसार जिले के हांसी में शुक्रवार सुबह हिसार की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भाई जी होटल से आगे केसी फॉर्म के सामने एक पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप बेकाबू होकर ट्रक से टकराई जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर के पिकअप ड्राइवर ज्ञान सिंह बिलासपुर से हिसार की ओर कुरियर का सामान लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि केसी फॉर्म के पास उनकी गाड़ी के आगे एक ट्रक और उससे आगे एक दुल्हन की डोली वाली कार चल रही थी। ज्ञान सिंह के अनुसार, अचानक दुल्हन की डोली वाली कार ने तेज कट मारा। इससे पिकअप ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई। बेकाबू पिकअप डिवाइडर की मजबूत रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ड्राइवर ज्ञान सिंह को केवल हल्की चोटें आईं और कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस हादसा होते ही ट्रक और दुल्हन की डोली वाली कार दोनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। ज्ञान सिंह ने घटना की सूचना इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालकों की तलाश कर रही है।

Dec 5, 2025 - 11:31
 0
हांसी में पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर:दुल्हन की डोली वाली कार बनी वजह, अचानक मारा कट; ड्राइवर फरार
हिसार जिले के हांसी में शुक्रवार सुबह हिसार की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भाई जी होटल से आगे केसी फॉर्म के सामने एक पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप बेकाबू होकर ट्रक से टकराई जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर के पिकअप ड्राइवर ज्ञान सिंह बिलासपुर से हिसार की ओर कुरियर का सामान लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि केसी फॉर्म के पास उनकी गाड़ी के आगे एक ट्रक और उससे आगे एक दुल्हन की डोली वाली कार चल रही थी। ज्ञान सिंह के अनुसार, अचानक दुल्हन की डोली वाली कार ने तेज कट मारा। इससे पिकअप ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई। बेकाबू पिकअप डिवाइडर की मजबूत रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ड्राइवर ज्ञान सिंह को केवल हल्की चोटें आईं और कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस हादसा होते ही ट्रक और दुल्हन की डोली वाली कार दोनों मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। ज्ञान सिंह ने घटना की सूचना इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालकों की तलाश कर रही है।