मधुबनी में महिला रोजगार योजना का शुभारंभ:250 वाहनों से चलाया गया जागरूकता अभियान, महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
मधुबनी में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया और ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया। योजना के प्रचार के लिए 250 वाहनों को रवाना किया गया। डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी और जीविका दीदियां मौजूद थीं। जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का अवसर है। योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी। वे इससे छोटे उद्योग, दुकान, सेवा केंद्र या अन्य व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। जीविका दीदियों ने सिलाई-कढ़ाई केंद्र, दुकान, ब्यूटी पार्लर और खाद्य प्रसंस्करण इकाई शुरू करने की इच्छा जताई। बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील जिलाधिकारी ने महिलाओं को सामूहिक व्यापार करने और मुनाफे का उचित उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर भी जोर दिया। महिलाओं से कहा कि वे रोजाना दो घंटे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।
