मछली पकड़ने से कोई मछुआरा नहीं हो जाता-कैबिनेट मंत्री:संजय बोले- राहुल गांधी ने कभी निषादों के आरक्षण के मुद्दे पर बात नहीं की
संतकबीर नगर में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार को जिले के दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। बिहार में राहुल गांधी के मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, आजकल मछली पकड़ने से कोई मछुआरा नहीं हो जाता। निषाद समाज अब किसी के जाल में फंसने वाला नहीं है। निषाद समाज को अनपढ़ और पिछड़ा बनाए रखने की साजिश डॉ. संजय निषाद ने आरोप लगाया कि निषाद समाज की भावनाओं से लगातार खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज को ‘अनपढ़, गंवार और अशिक्षित’ बनाए रखकर राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया। मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कभी निषादों के आरक्षण के मुद्दे पर बात नहीं की। बल्कि सिर्फ ‘वोट की ठगी’ के लिए दिखावटी कदम उठाए जा रहे हैं। एनडीए की जीत का दावा और विभागीय समीक्षा डॉ. संजय निषाद ने बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर जनता एकजुट है। उन्होंने अपने दौरे के दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की।अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने मगहर में मत्स्य उत्पादन से जुड़ी कार्यशाला में भी हिस्सा लिया। मछुआ समुदाय को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।



