गाजियाबाद में 12 वीं मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट:लोग बोले जहाज गिरने जैसी आवाज आई, एक घायल
गाजियाबाद में एक सप्ताह में लिफ्ट में तीसरी बार हादसा हुआ है। बुधवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन की संचार रेजीडेंसी में 12 मंजिल से लिफ्ट तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरी। इसमें एक व्यक्ति के पैर में फैक्चर आ गया। हादसे की सूचना पर गार्ड और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसकी सूचना डायल 112 और कविनगर पुलिस को दी गई। जिसके बाद बताया गया कि पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग भी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सुबह के साढ़े 6 बजे की यह घटना है। सोसायटी में रहने वाली 60 साल की सरोज ने बताया कि ऐसे आवाज आई जैसे जहाज गिर गया हो। एक साथ आवाज सुनकर लोग मौके की तरफ दौड़े, जिसके बाद गार्ड भी पहुंचा। उसके बाद लिफ्ट बंद थी, फिर लिफ्ट को चाबी लगाकर खोला गया। जिसमें सोसायटी में रहने वाले 40 साल के व्यक्ति के पैर में फैक्चर आ गया। उन्होंने बताया कि मैं आफिस जाने के लिए निकला था, हाथ में हल्की चोट लगने के अलावा फैक्चर आ गया। डायल 112 की पुलिस भी मौके पर घटना की जानकारी लेकर लौट गई। मंगलवार देर रात कुणाल रेजिडेंसी सोसाइटी की लिफ्ट चौथी मंजिल से टूटकर बेसमेंट में गिर गई। लिफ्ट में सवार 4 लोग घायल हो गए। लिफ्ट करीब 40 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। घटना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार की है। 2 दिसंबर को भी चौथी मंजिल से गिरी थी लिफ्ट गाजियाबाद के विजयनगर स्थित सोसायटी भी रात के समय चौथी मंजिल से एक लिफ्ट गिर गई। जिसमें चार लोग घायल हुए थे। यहां करीब 40 फीट की ऊंचाई से तेज आवाज के साथ लिफ्ट गिरी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा था कि यह लापरवाही है। लिफ्ट का मेंटिनेंस समय से और सही तरह से नहीं कराया जाता। 6 दिसंबर को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव में भी दंपती 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे थे।



