बरौली सीट से आरजेडी उम्मीदवार ने भरा नामांकन:तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने का किया दावा, "तेजस्वी भवः बिहार" के लगाए नारे

गोपालगंज विधानसभा चुनाव को लेकर बरौली सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के लिए एक बड़ा चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी और महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोग वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं और बदलाव चाहते हैं। गोपालगंज की जनता भी विकास और रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन के साथ खड़ी है। 17 महीने के कार्यकाल को गिनाया उम्मीदवार ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने जो काम करके दिखाए, खासकर युवाओं को नौकरी देने के वादे को लेकर, उसे जनता भूली नहीं है। नामांकन के दौरान आरजेडी और महागठबंधन के कई स्थानीय नेता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए "तेजस्वी भवः बिहार" के नारे लगाए। आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि वे पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बरौली सीट जीतकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने जा रही महागठबंधन की सरकार को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना है।

Oct 17, 2025 - 22:54
 0
बरौली सीट से आरजेडी उम्मीदवार ने भरा नामांकन:तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने का किया दावा, "तेजस्वी भवः बिहार" के लगाए नारे
गोपालगंज विधानसभा चुनाव को लेकर बरौली सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के लिए एक बड़ा चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी और महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोग वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं और बदलाव चाहते हैं। गोपालगंज की जनता भी विकास और रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन के साथ खड़ी है। 17 महीने के कार्यकाल को गिनाया उम्मीदवार ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने जो काम करके दिखाए, खासकर युवाओं को नौकरी देने के वादे को लेकर, उसे जनता भूली नहीं है। नामांकन के दौरान आरजेडी और महागठबंधन के कई स्थानीय नेता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए "तेजस्वी भवः बिहार" के नारे लगाए। आरजेडी उम्मीदवार ने कहा कि वे पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बरौली सीट जीतकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने जा रही महागठबंधन की सरकार को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना है।