टॉयलेट का खिड़की तोड़ भागा कैदी:बेनीपुर उपकारा में बिगड़ी थी तबीयत, इलाज के लिए ले गए थे तीन सिपाही; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में इलाज के लिए लाया गया कैदी रविवार की देर शाम फरार हो गया। चोरी के मामले में बेनीपुर उपकारा में बंद कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे DMCH लाया गया था। कैदी के साथ तीन सिपाहियों को भेजा गया था। कैदी को लेकर DMCH पहुंचे एक सिपाही ने बताया कि वो टॉयलेट जाने की बात कहकर अंदर गया था, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। सिपाही प्रह्लाद ने बताया कि काफी देर के बाद जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि टॉयलेट के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर कैदी भाग निकला। इसके बाद सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी। तत्काल नजदीकी थाने से डायल 112 की टीम आई और जांच पड़ताल में जुट गई। डीएमसीएच परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। 19 अप्रैल को इलाज के लिए लाया गया था DMCH जानकारी के मुताबिक, फरार कैदी की पहचान सूरज कुमार झा के रूप में हुई है। कैदी सूरज कुमार को 19 अप्रैल को DMCH लाया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिसिन आईसीयू में शिफ्ट किया था। रविवार देर शाम उसने टॉयलेट जाने की बात कही। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रह्लाद कुमार उसे हथकड़ी लगाकर टॉयलेट ले गया। इसी दौरान सूरज ने शौचालय की खिड़की तोड़ी और हथकड़ी समेत भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही बेंता थाना समेत डायल 112 की टीम फरार सूरज कुमार झा की तलाश में जुट गई। सिपाही प्रह्लाद ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से कमजोर है। घनश्यामपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रज्ञा सेल ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को एक दुकान में चोरी करने और एक मंदिर की घंटी चोरी करने के मामले में उसे जेल भेजा गया था, लेकिन उस दौरान भी टॉयलेट का बहाना बनाकर सूरज कुमार झा फरार हो गया था। तब उसे 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

Apr 21, 2025 - 12:36
 0
टॉयलेट का खिड़की तोड़ भागा कैदी:बेनीपुर उपकारा में बिगड़ी थी तबीयत, इलाज के लिए ले गए थे तीन सिपाही; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में इलाज के लिए लाया गया कैदी रविवार की देर शाम फरार हो गया। चोरी के मामले में बेनीपुर उपकारा में बंद कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे DMCH लाया गया था। कैदी के साथ तीन सिपाहियों को भेजा गया था। कैदी को लेकर DMCH पहुंचे एक सिपाही ने बताया कि वो टॉयलेट जाने की बात कहकर अंदर गया था, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। सिपाही प्रह्लाद ने बताया कि काफी देर के बाद जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि टॉयलेट के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर कैदी भाग निकला। इसके बाद सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी। तत्काल नजदीकी थाने से डायल 112 की टीम आई और जांच पड़ताल में जुट गई। डीएमसीएच परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। 19 अप्रैल को इलाज के लिए लाया गया था DMCH जानकारी के मुताबिक, फरार कैदी की पहचान सूरज कुमार झा के रूप में हुई है। कैदी सूरज कुमार को 19 अप्रैल को DMCH लाया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिसिन आईसीयू में शिफ्ट किया था। रविवार देर शाम उसने टॉयलेट जाने की बात कही। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रह्लाद कुमार उसे हथकड़ी लगाकर टॉयलेट ले गया। इसी दौरान सूरज ने शौचालय की खिड़की तोड़ी और हथकड़ी समेत भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही बेंता थाना समेत डायल 112 की टीम फरार सूरज कुमार झा की तलाश में जुट गई। सिपाही प्रह्लाद ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से कमजोर है। घनश्यामपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रज्ञा सेल ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को एक दुकान में चोरी करने और एक मंदिर की घंटी चोरी करने के मामले में उसे जेल भेजा गया था, लेकिन उस दौरान भी टॉयलेट का बहाना बनाकर सूरज कुमार झा फरार हो गया था। तब उसे 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।