झज्जर के तैराकों ने अंबाला में लहराया परचम:खेलो महाकुंभ में दो गोल्ड पर जमाया कब्जा, रिटायर्ड नेवी तैराक देते हैं ट्रेनिंग
झज्जर जिले के दो तैराकों ने खेलो महाकुंभ में दो गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र, समाज व जिले का नाम रौशन किया है। दोनों तैराक रिकार्ड समय में स्विमिंग कर पहले स्थान पर रहे हैं। दोनों के मेडल जीतने पर स्विमिंग अकादमी के कोच ने उन्हें बधाई दी और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी। अंबाला में 24 सितंबर से शुरू हुए खेलो महाकुंभ में दोनों तैराकों ने आज दो गोल्ड जीते हैं। अंबाला में तीन दिवसीय खेलो महाकुंभ में झज्जर के खिलाड़ी भी गए हैं जो कि वहां पर उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड हासिल किया। झज्जर में स्थित एमआर स्विमिंग के स्टूडेंट्स ओशो और उधम ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रिटायर्ड कोच करते हैं तैयार कोच अमित व प्रवीण ने बताया कि अकादमी में तैराकों में सबसे तेज तर्रार में से दोनों खिलाड़ी हैं और उन पर उम्मीदें हैं कि वे अपनी प्रतिभा का दमखम अंतर राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाएंगे और देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगे। वहीं कोच अमित व प्रवीण दोनों ही नेवी से रिटायर्ड अफसर हैं और वे बच्चों को स्विमिंग पूल में ही बच्चों ट्रेन करते हैं। अंबाला में आयोजित हुए खेलो महाकुंभ में ओशो ने 50 मीटर में ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट और उधम ने 100 में बटर फ्लाई इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
