गुरुग्राम में नई सड़क कुछ घंटों में उखड़ी:कांग्रेस ने ट्रिपल इंजन सरकार पर उठाए सवाल, मरम्मत का लगा था टेंडर

गुरुग्राम जिले के बसई रोड पर हाल ही में बनी एक सड़क की परतें कुछ ही घंटों के भीतर उखड़ गईं। यह सड़क सरकारी अस्पताल से पटौदी चौक की ओर जाती है। घटना ने सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरम्मत का टेंडर हुआ था जारी स्थानीय लोगों के अनुसार, बसई रोड लंबे समय से जर्जर हालत में थी, जिसके मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया था। बीती रात ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों में इसकी ऊपरी परतें अलग होने लगीं। गुरुग्राम से कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने प्रशासन और 'ट्रिपल इंजन सरकार' पर तीखे सवाल उठाए हैं। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का संकेत उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का संकेत है। डावर ने कहा कि एक ओर साइबर सिटी गुरुग्राम विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है और ऊंची-ऊंची इमारतें इसकी शोभा बढ़ाती हैं, वहीं दूसरी ओर पुराने गुरुग्राम में टूटी हुई सड़कें नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। निगम कमिश्नर से करेंगे मुलाकात कांग्रेस नेता पंकज डावर ने घोषणा की है कि वह मामले को लेकर निगम कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं की गहन जांच की मांग करेंगे।

Oct 4, 2025 - 20:07
 0
गुरुग्राम में नई सड़क कुछ घंटों में उखड़ी:कांग्रेस ने ट्रिपल इंजन सरकार पर उठाए सवाल, मरम्मत का लगा था टेंडर
गुरुग्राम जिले के बसई रोड पर हाल ही में बनी एक सड़क की परतें कुछ ही घंटों के भीतर उखड़ गईं। यह सड़क सरकारी अस्पताल से पटौदी चौक की ओर जाती है। घटना ने सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरम्मत का टेंडर हुआ था जारी स्थानीय लोगों के अनुसार, बसई रोड लंबे समय से जर्जर हालत में थी, जिसके मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया था। बीती रात ही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ था, लेकिन कुछ ही घंटों में इसकी ऊपरी परतें अलग होने लगीं। गुरुग्राम से कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने प्रशासन और 'ट्रिपल इंजन सरकार' पर तीखे सवाल उठाए हैं। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का संकेत उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का संकेत है। डावर ने कहा कि एक ओर साइबर सिटी गुरुग्राम विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है और ऊंची-ऊंची इमारतें इसकी शोभा बढ़ाती हैं, वहीं दूसरी ओर पुराने गुरुग्राम में टूटी हुई सड़कें नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। निगम कमिश्नर से करेंगे मुलाकात कांग्रेस नेता पंकज डावर ने घोषणा की है कि वह मामले को लेकर निगम कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं की गहन जांच की मांग करेंगे।