कानपुर में 6 उपकेंद्रों पर शनिवार को बिजली शटडाउन:पशुपतिनगर, दबौली, गंगा बैराज समेत कई इलाकों में 2 से 4 घंटे तक रहेगी कटौती

कानपुर में विद्युत विभाग के द्वारा 6 उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य कराए जाने के चलते शनिवार को शटडाउन लिया जाएगा। उपकेंद्रों के अंतर्गत क्षेत्र में डीजल कंडक्टर बदलने, AB केबल डालने का कार्य किया जाएगा । पशु पतिनगर उपकेंद्र पर विद्युत परिवर्तन क्षेत्र के अंतर्गत 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। दबौली उपकेंद्र पर गोविंद नगर इलाके में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। गंगा बैराज उपकेंद्र पर विष्णुपुरी धर्मशाला 9:30 बजे से 10:30 तक बिजली का शटडाउन रहेगा। BS पार्क उपकेंद्र पर ओल्ड गंगोत्री इलाके में सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली के शटडाउन रहेगा। CSA केंद्र पर CSA क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। ई ब्लॉक गुजैनी उपकेंद्र पर ओल्ड गुजैनी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

Jul 4, 2025 - 10:51
 0
कानपुर में 6 उपकेंद्रों पर शनिवार को बिजली शटडाउन:पशुपतिनगर, दबौली, गंगा बैराज समेत कई इलाकों में 2 से 4 घंटे तक रहेगी कटौती
कानपुर में विद्युत विभाग के द्वारा 6 उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य कराए जाने के चलते शनिवार को शटडाउन लिया जाएगा। उपकेंद्रों के अंतर्गत क्षेत्र में डीजल कंडक्टर बदलने, AB केबल डालने का कार्य किया जाएगा । पशु पतिनगर उपकेंद्र पर विद्युत परिवर्तन क्षेत्र के अंतर्गत 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। दबौली उपकेंद्र पर गोविंद नगर इलाके में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। गंगा बैराज उपकेंद्र पर विष्णुपुरी धर्मशाला 9:30 बजे से 10:30 तक बिजली का शटडाउन रहेगा। BS पार्क उपकेंद्र पर ओल्ड गंगोत्री इलाके में सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली के शटडाउन रहेगा। CSA केंद्र पर CSA क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। ई ब्लॉक गुजैनी उपकेंद्र पर ओल्ड गुजैनी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।