करनाल की बेटी के साथ सोनीपत में जुल्म:8 महीने पहले हुई शादी,दहेज के लिए ससुराल में बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर,अस्पताल में चल रहा ईलाज

करनाल की एक बेटी के साथ सोनीपत के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए बेरहमी से पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को गंभीर हालत में करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। विवाहिता का आरोप है कि पति, जेठ और जेठानी ने मिलकर उसे मारा और जेठ ने यहां तक कह दिया कि इसे मारकर कट्टे में बांधकर नहर में फेंक दो। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी को पहले भी मारा गया था, लेकिन इस बार जान लेने की कोशिश की गई। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पति, जेठ और जेठानी पर गंभीर आरोप ट्रॉमा सेंटर में भर्ती विवाहिता हिमानी ने बताया कि एक जुलाई की रात उसके साथ उसके पति, जेठ और जेठानी ने मिलकर मारपीट की। पति ने जेठानी के कहने पर उस पर लात-घूंसे बरसाए और पेट में कई वॉर किए। जेठ ने धमकी दी कि इसे मारकर प्लास्टिक के कट्टे में बांध देते हैं और नहर में फेंक देते हैं। हिमानी ने बताया कि ससुरालवाले हमेशा उसे ताने मारते हैं कि वह दहेज में क्या लेकर आई है और उसकी कोई औकात नहीं है। पहले भी हो चुकी है मारपीट, उस समय हुआ था राजीनामा पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में यानी करीब 8 महीने पहले सोनीपत निवासी युवक से हुई थी। शादी के दो महीने तक तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी बेटी को मारा गया था, लेकिन उस समय दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए कि बेटी की जान पर बन आई। उन्होंने कहा कि जब रिश्ता तय किया था, तब लड़के वालों ने किसी तरह की दहेज की मांग नहीं रखी थी। लेकिन शादी के बाद से ही उनकी असलियत सामने आ गई। मां ने मौके पर पहुंचकर बेटी की जान बचाई, पुलिस को दी शिकायत हिमानी की मां ने बताया कि एक जुलाई की रात किसी तरह उन्हें सूचना मिली कि बेटी को फिर से बुरी तरह मारा गया है। वह तुरंत सोनीपत पहुंची तो देखा कि बेटी बेसुध हालत में पड़ी थी। पेट पर चोटों के निशान थे और वह डर से कांप रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया और बेटी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे करनाल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। दहेज न लाने पर गालियां भी दी जाती थीं, जान से मारने की धमकी पीड़िता ने बताया कि ससुरालवाले न केवल उसे ताने देते थे, बल्कि उसके मायके वालों को भी अपशब्द कहते थे। आए दिन उसे धमकाया जाता कि अगर दहेज नहीं लाई तो जान से मार देंगे। जेठ खुलेआम कहता था कि इसे खत्म कर दो और कट्टे में बांधकर फेंक दो। पुलिस जांच में जुटी, पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की तैयारी घटना की शिकायत करनाल पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिजन ससुराल पक्ष के सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Jul 4, 2025 - 10:50
 0
करनाल की बेटी के साथ सोनीपत में जुल्म:8 महीने पहले हुई शादी,दहेज के लिए ससुराल में बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर,अस्पताल में चल रहा ईलाज
करनाल की एक बेटी के साथ सोनीपत के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए बेरहमी से पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को गंभीर हालत में करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। विवाहिता का आरोप है कि पति, जेठ और जेठानी ने मिलकर उसे मारा और जेठ ने यहां तक कह दिया कि इसे मारकर कट्टे में बांधकर नहर में फेंक दो। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी को पहले भी मारा गया था, लेकिन इस बार जान लेने की कोशिश की गई। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पति, जेठ और जेठानी पर गंभीर आरोप ट्रॉमा सेंटर में भर्ती विवाहिता हिमानी ने बताया कि एक जुलाई की रात उसके साथ उसके पति, जेठ और जेठानी ने मिलकर मारपीट की। पति ने जेठानी के कहने पर उस पर लात-घूंसे बरसाए और पेट में कई वॉर किए। जेठ ने धमकी दी कि इसे मारकर प्लास्टिक के कट्टे में बांध देते हैं और नहर में फेंक देते हैं। हिमानी ने बताया कि ससुरालवाले हमेशा उसे ताने मारते हैं कि वह दहेज में क्या लेकर आई है और उसकी कोई औकात नहीं है। पहले भी हो चुकी है मारपीट, उस समय हुआ था राजीनामा पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में यानी करीब 8 महीने पहले सोनीपत निवासी युवक से हुई थी। शादी के दो महीने तक तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन उसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी बेटी को मारा गया था, लेकिन उस समय दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। लेकिन अब हालात ऐसे हो गए कि बेटी की जान पर बन आई। उन्होंने कहा कि जब रिश्ता तय किया था, तब लड़के वालों ने किसी तरह की दहेज की मांग नहीं रखी थी। लेकिन शादी के बाद से ही उनकी असलियत सामने आ गई। मां ने मौके पर पहुंचकर बेटी की जान बचाई, पुलिस को दी शिकायत हिमानी की मां ने बताया कि एक जुलाई की रात किसी तरह उन्हें सूचना मिली कि बेटी को फिर से बुरी तरह मारा गया है। वह तुरंत सोनीपत पहुंची तो देखा कि बेटी बेसुध हालत में पड़ी थी। पेट पर चोटों के निशान थे और वह डर से कांप रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया और बेटी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे करनाल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। दहेज न लाने पर गालियां भी दी जाती थीं, जान से मारने की धमकी पीड़िता ने बताया कि ससुरालवाले न केवल उसे ताने देते थे, बल्कि उसके मायके वालों को भी अपशब्द कहते थे। आए दिन उसे धमकाया जाता कि अगर दहेज नहीं लाई तो जान से मार देंगे। जेठ खुलेआम कहता था कि इसे खत्म कर दो और कट्टे में बांधकर फेंक दो। पुलिस जांच में जुटी, पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की तैयारी घटना की शिकायत करनाल पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिजन ससुराल पक्ष के सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।