एक वायरल फोन कॉल ने छिनवा दी शिनावात्रा की कुर्सी, थाईलैंड को 24 घंटे के लिए मिल गया नया PM

थाईलैंड के नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, जिनमें निलंबित प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा भी शामिल थीं। शिनावात्रा एक वरिष्ठ कम्बोडियाई नेता से की गई टिप्पणियों को लेकर फिलहाल जांच का सामना कर रही हैं। पैटोंगटर्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद से निलंबित किया गया था और थाईलैंड नरेश ने उसी दिन नए मंत्रिमंडल की मंजूरी दी, जिसमें शिनावात्रा को संस्कृति मंत्री के रूप में नामित किया गया।  कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुरिया जुंगरुंगरियांगकित ने नए मंत्रियों का नेतृत्व करते हुए थाईलैंड नरेश महा वजीरालोंगकोर्न से औपचारिक अनुमोदन प्राप्त किया।इसे भी पढ़ें: Thailand PM Call Leak: पीएम पैतोंगटार्न ने 'चाचा' से फोन पर ऐसा क्‍या कहा? छिन गई कुर्सी लेकिन नहीं गई पूरी पावरक्या है पूरा मामलाथाईलैंड की पीएम पेतोंगतार्न शिनावात्रा और कम्बोडिया के पूर्व पीएम हुन सेन के बीच फोन पर बात हुई। 17 मिनट की बातचीत की 9 मिनट की कॉल रिकार्डिंग लीक हो गई या कर दी गई। जिसकी वजह से बाद थाईलैंड में राजनीतिक संकट गहरा गया है। पेतोंगतार्न की कुर्सी खतरे में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन कॉल पर पेतोंगतार्न भी हुन सेन  को अंकल कहकर संबोधित कर रही हैं। थाइलैंड की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल की बुराई कर रही हैं। एक ऐसे देश के फौजी की बुराई जहां पर सेना के पास सत्ता की असल चाबी है। कॉल में शिनावात्रा ने सेना के जनरल बून्सिन पड़क्लांग की आलोचना करते हुए उन्हें 'कूल दिखने वाला' कहा और मजाक में खुद को 'कम्बोडिया का पीएम बनने योग्य' बताया।  इसे भी पढ़ें: 800 साल पुराने शिव मंदिर को लेकर दो देश ऐसे भिड़े, फोन लीक के बाद प्रधानमंत्री को ही कोर्ट ने कर दिया सस्पेंडपैटोंगटार्न शिनावात्रा कौन हैं?38 साल की पैटोंगटार्न अरबपति थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। उन्होंने  2001 से अधिकांश थाई चुनावों पर अपना दबदबा बनाए रखा है। पैटोंगटार्न सत्तारूढ़ फेउ थाई पार्टी की नेता हैं, जिसे पहले लोकतंत्र समर्थक पार्टी के रूप में जाना जाता था। वह अगस्त 2024 से थाईलैंड की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं, और इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाली केवल दूसरी महिला हैं। अपदस्थ प्रधानमंत्री के पास थाईलैंड के प्रतिष्ठित चूललोंगकोर्न विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान की डिग्री और ब्रिटेन के सरे विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन में मास्टर डिग्री है। 17 साल की उम्र में तब सुर्खियों में आईं जब उनके पिता ने खुलासा किया कि वह विश्वविद्यालय जाने से पहले स्कूल की छुट्टियों के दौरान बैंकॉक में मैकडॉनल्ड्स में अंशकालिक काम करेंगी। 

Jul 4, 2025 - 10:49
 0
एक वायरल फोन कॉल ने छिनवा दी शिनावात्रा की कुर्सी, थाईलैंड को 24 घंटे के लिए मिल गया नया PM
थाईलैंड के नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, जिनमें निलंबित प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा भी शामिल थीं। शिनावात्रा एक वरिष्ठ कम्बोडियाई नेता से की गई टिप्पणियों को लेकर फिलहाल जांच का सामना कर रही हैं। पैटोंगटर्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद से निलंबित किया गया था और थाईलैंड नरेश ने उसी दिन नए मंत्रिमंडल की मंजूरी दी, जिसमें शिनावात्रा को संस्कृति मंत्री के रूप में नामित किया गया।  कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुरिया जुंगरुंगरियांगकित ने नए मंत्रियों का नेतृत्व करते हुए थाईलैंड नरेश महा वजीरालोंगकोर्न से औपचारिक अनुमोदन प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें: Thailand PM Call Leak: पीएम पैतोंगटार्न ने 'चाचा' से फोन पर ऐसा क्‍या कहा? छिन गई कुर्सी लेकिन नहीं गई पूरी पावर

क्या है पूरा मामला

थाईलैंड की पीएम पेतोंगतार्न शिनावात्रा और कम्बोडिया के पूर्व पीएम हुन सेन के बीच फोन पर बात हुई। 17 मिनट की बातचीत की 9 मिनट की कॉल रिकार्डिंग लीक हो गई या कर दी गई। जिसकी वजह से बाद थाईलैंड में राजनीतिक संकट गहरा गया है। पेतोंगतार्न की कुर्सी खतरे में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन कॉल पर पेतोंगतार्न भी हुन सेन  को अंकल कहकर संबोधित कर रही हैं। थाइलैंड की सेना के लेफ्टिनेंट जनरल की बुराई कर रही हैं। एक ऐसे देश के फौजी की बुराई जहां पर सेना के पास सत्ता की असल चाबी है। कॉल में शिनावात्रा ने सेना के जनरल बून्सिन पड़क्लांग की आलोचना करते हुए उन्हें 'कूल दिखने वाला' कहा और मजाक में खुद को 'कम्बोडिया का पीएम बनने योग्य' बताया।  

इसे भी पढ़ें: 800 साल पुराने शिव मंदिर को लेकर दो देश ऐसे भिड़े, फोन लीक के बाद प्रधानमंत्री को ही कोर्ट ने कर दिया सस्पेंड

पैटोंगटार्न शिनावात्रा कौन हैं?

38 साल की पैटोंगटार्न अरबपति थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। उन्होंने  2001 से अधिकांश थाई चुनावों पर अपना दबदबा बनाए रखा है। पैटोंगटार्न सत्तारूढ़ फेउ थाई पार्टी की नेता हैं, जिसे पहले लोकतंत्र समर्थक पार्टी के रूप में जाना जाता था। वह अगस्त 2024 से थाईलैंड की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं, और इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने वाली केवल दूसरी महिला हैं। अपदस्थ प्रधानमंत्री के पास थाईलैंड के प्रतिष्ठित चूललोंगकोर्न विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान की डिग्री और ब्रिटेन के सरे विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय होटल प्रबंधन में मास्टर डिग्री है। 17 साल की उम्र में तब सुर्खियों में आईं जब उनके पिता ने खुलासा किया कि वह विश्वविद्यालय जाने से पहले स्कूल की छुट्टियों के दौरान बैंकॉक में मैकडॉनल्ड्स में अंशकालिक काम करेंगी।