हिसार में तिरंगा लेकर दौड़े युवा:राष्ट्रीय एकता दिवस पर यूनिटी के लिए दौड़ लगाई, मंत्री गंगवा ने दिखाई हरी झंडी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज प्रदेशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हो रहा है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित लुवास के प्रशासनिक ब्लॉक के सामने कार्यक्रम किया गया। हिसार से सैकड़ों की संख्या में युवा इसमें भाग लिया। हिसार में हो रही रन फॉर यूनिटी में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गंगवा ने सरदार पटेल को लेकर अपना संबोधन दिया और देश में उनके योगदान को सराहा। इसके बाद एक-एक कर वक्ताओं ने संबोधन दिया। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद हाथ में तिरंगा लेकर युवा एचएयू में सड़कों पर दौड़े और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। डीसी अनीश यादव ने तालियां बजाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक रणधीर पनिहार, हांसी में विधायक विनोद भ्याणा, उकलाना में पूर्व मंत्री अनूप धानक उपस्थित रहे। हिसार में रन फॉर यूनिटी के PHOTOS...



