भोजपुर में स्कॉर्पियो से तस्करी, 119 ग्राम हेरोइन बरामद:मौके से एक तस्कर की गिरफ्तार, चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा
भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कॉर्पियो से 119 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। मौके से एक तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। जिसकी पहचान सहार इलाके के एकवारी गांव निवासी अभिषेक उर्फ बिट्टू सिंह के तौर पर हुई है। थानाध्यक्ष चंदन भगत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाज स्कार्पियो से हेरोइन की खेप लेकर जाने वाले है। इनपुट के आधार पर आरा-सहार मुख्य मार्ग पर चेकपोस्ट के पास घेराबंदी की गई। तलाशी के लिए गाड़ी को रोका। इस दौरान हेरोइन बरामद हुआ। नेटवर्क खंगाला जा रहा है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभिषेक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ सहार थाने में दो और पटना के अगमकुंआ में एक केस दर्ज है। मारपीट और आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं। पूर्व में जेल भी जा चुका है। तस्कर से पूछताछ की जा रही है। तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। खेप कहां से लेकर आ रहा था। कहां डिलीवरी होनी थी। गिरोह में कौन-कौन शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
