हरियाणा के 23वें जिले को मिला पहला डीसी:सरकार ने 2016 बैच के राहुल नरवाल को दी जिम्मेदारी; 16 दिसंबर को CM सैनी की घोषणा
हरियाणा के 23वें जिले हांसी को पहला डीसी मिल गया है। सरकार ने 2016 बैच के राहुल नरवाल को ये जिम्मेदारी दी है। 16 दिसंबर को सीएम नायब सैनी ने हांसी को जिला बनाने कि घोषणा की थी, इसके बाद नोटिफिकेशन किया गया। जिसमें लिखा है कि रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1908 की धारा 5 के साथ पठित हरियाणा भू-राजस्व अधिनियम 1887 की धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा के राज्यपाल इसके द्वारा हिसार जिले की सीमाओं को परिवर्तित करते हैं और उसके उपमंडलों की संख्या बदलते हैं ताकि हांसी नाम से नया जिला बनाया जा सके, जिसमें हांसी और नारनौंद उपमंडल शामिल होंगे। यहां देखिए ऑर्डर..



