डबवाली में 1200 रुपए में पानी खरीद रहे ग्रामीण:गांव में पेयजल संकट गहराया, गांववासी बोले- 5 दिनों से नहीं मिला

सिरसा जिले के डबवाली-ऐलनाबाद स्टेट हाईवे नंबर 32 पर स्थित गांव बिज्जुवाली में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए ₹1200 प्रति टैंकर खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांव के जल घर में केवल नहरी पानी की व्यवस्था है और स्टोरेज के लिए सिर्फ दो डिग्गियां हैं। ये डिग्गियां पूरे बिज्जुवाली गांव और चक फरीदपुर को पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई हैं। गांव और आसपास की ढाणियों की अधिक संख्या के कारण पानी का मौजूदा स्टोरेज पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से ग्रामीणों को निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि पानी का दुरुपयोग भी हो रहा है। वर्तमान में जल घर की दोनों डिग्गियां पूरी तरह खाली पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है। ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि पिछले 5 दिनों से उनको पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। जिसको लेकर जब जलघर में जाकर बात की जाती है, तो कर्मचारियों की ओर से किसी भी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। उन्हें केवल इतना ही कहा जाता है कि माइनर से जल घर की तरफ आ रही पाइपलाइन को जब तक माइनर से सुव्यवस्थित नहीं किया जाता, तब तक पर्याप्त पानी नहीं मिल सकता। भाखड़ा नहर से पानी मंगा रहे ग्रामीण ग्रामीण धर्मपाल, अनिल कुमार, नानक राम, राकेश कुमार आदि ने बताया कि अगर सर्दियों में गांव में पानी की किल्लत है तो आने वाले गर्मी के मौसम में क्या हाल होगा। आज ग्रामीणों को मौजगढ़ भाखड़ा नहर से 1200 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से मोल में पानी लेकर पीना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों को आशंका है कि बिज्जूवाली व चक फरीदपुर को केवल पेयजल उपलब्ध करवाने ही इस जल घर के दायरे में आता है। उनका मानना है कि इस जलघर के पानी का कहीं ना कहीं दुरुपयोग भी हो रहा है। जहां केवल बिज्जुवाली व चक फरीदपुर को पानी मुहैया करवाया जाना चाहिए। उन्हें आशंका है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मिलीभगत के चलते जलघर के पानी को कहीं और वितरित किया जा रहा है। जबकि यह जलकर खंड डबवाली के अधिकार क्षेत्र का है। शीघ्र कराया जाएगा समस्या का समाधान : जेई इस बारे में जब संबंधित विभाग के जेई कुलदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केवल नहरी पानी ही जलघर की मुख्य व्यवस्था है। पानी स्टोरेज की जलघर में दो डिग्गियां है। पानी का स्टोरेज कर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। जल घर में कोई ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है कि किसी भी प्रकार की कोई चक फरीदपुर से आगे पाइप डाली गई है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा।

Nov 23, 2025 - 12:08
 0
डबवाली में 1200 रुपए में पानी खरीद रहे ग्रामीण:गांव में पेयजल संकट गहराया, गांववासी बोले- 5 दिनों से नहीं मिला
सिरसा जिले के डबवाली-ऐलनाबाद स्टेट हाईवे नंबर 32 पर स्थित गांव बिज्जुवाली में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए ₹1200 प्रति टैंकर खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांव के जल घर में केवल नहरी पानी की व्यवस्था है और स्टोरेज के लिए सिर्फ दो डिग्गियां हैं। ये डिग्गियां पूरे बिज्जुवाली गांव और चक फरीदपुर को पानी उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई हैं। गांव और आसपास की ढाणियों की अधिक संख्या के कारण पानी का मौजूदा स्टोरेज पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से ग्रामीणों को निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि पानी का दुरुपयोग भी हो रहा है। वर्तमान में जल घर की दोनों डिग्गियां पूरी तरह खाली पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है। ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि पिछले 5 दिनों से उनको पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। जिसको लेकर जब जलघर में जाकर बात की जाती है, तो कर्मचारियों की ओर से किसी भी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। उन्हें केवल इतना ही कहा जाता है कि माइनर से जल घर की तरफ आ रही पाइपलाइन को जब तक माइनर से सुव्यवस्थित नहीं किया जाता, तब तक पर्याप्त पानी नहीं मिल सकता। भाखड़ा नहर से पानी मंगा रहे ग्रामीण ग्रामीण धर्मपाल, अनिल कुमार, नानक राम, राकेश कुमार आदि ने बताया कि अगर सर्दियों में गांव में पानी की किल्लत है तो आने वाले गर्मी के मौसम में क्या हाल होगा। आज ग्रामीणों को मौजगढ़ भाखड़ा नहर से 1200 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से मोल में पानी लेकर पीना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों को आशंका है कि बिज्जूवाली व चक फरीदपुर को केवल पेयजल उपलब्ध करवाने ही इस जल घर के दायरे में आता है। उनका मानना है कि इस जलघर के पानी का कहीं ना कहीं दुरुपयोग भी हो रहा है। जहां केवल बिज्जुवाली व चक फरीदपुर को पानी मुहैया करवाया जाना चाहिए। उन्हें आशंका है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मिलीभगत के चलते जलघर के पानी को कहीं और वितरित किया जा रहा है। जबकि यह जलकर खंड डबवाली के अधिकार क्षेत्र का है। शीघ्र कराया जाएगा समस्या का समाधान : जेई इस बारे में जब संबंधित विभाग के जेई कुलदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि केवल नहरी पानी ही जलघर की मुख्य व्यवस्था है। पानी स्टोरेज की जलघर में दो डिग्गियां है। पानी का स्टोरेज कर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। जल घर में कोई ट्यूबवेल की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है कि किसी भी प्रकार की कोई चक फरीदपुर से आगे पाइप डाली गई है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा।