बारां में होमगार्ड 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप:प्लाटून कमांडर भी गिरफ्तार, ड्यूटी लगाने और ट्रेनिग के पैसों में से हिस्सा मांग रहे थे
कोटा एसीबी की टीम ने बारां में कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। जबकि प्लाटून कमांडर को पूछताछ के लिए डिटेन किया है। आरोपी परिवादी से ट्रेंनिग के मानदेय से मिलने वाले रूपए में से हिस्सा मांग रहे थे। एसीबी की टीम ने प्लाटून कमांडर गजेंद्र सिंह व होमगार्ड अख्तर हुसैन मांगरोल को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। एडिशनल एसपी एसीबी कोटा विजय स्वर्णकार ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत मिली थी कि आरोपी गजेंद्र सिंह प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड बारां द्वारा अपने दलाल अख्तर हुसैन होमगार्ड मांगरोल के मार्फत परिवादी को प्रशिक्षण से प्राप्त मानदेय में से आरोपी द्वारा अपना हिस्सा बतौर रिश्वत मांगा जा रहा है। विजय स्वर्णकार ने बताया- रिश्वत नहीं देने पर परिवादी की भविष्य में होमगार्ड ड्यूटी नहीं लगाने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा, उप महानिरीक्षक पुलिस आनन्द शर्मा के सुपरविजन में डीएसपी कोटा एसीबी अनीस अहमद ने ट्रेप कार्रवाई की। विजय स्वर्णकार ने बताया- जैसे ही आरोपी होमगार्ड अख्तर हुसैन ने ड्यूटी लगाने के एवज में अपने अधिकारी प्लाटून कमांडर गजेंद्र सिंह के लिए 4 हजार रूपए की रिश्वत ली। वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिर प्लाटून कमांडर से रिश्वत राशि के संबंध में बात करवाई। प्लाटून कमाण्डर गजेंद्र सिंह ने रिश्वत राशि के संबंध में स्वीकृति प्रदान की जिस पर प्लाटून कमाण्डर को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ जारी है।



