पलवल में घर में मां-बेटी से मारपीट, कपड़े फाड़े:बेटे पर भी तलवार से हमला किया; पुलिस ने किया 7 पर केस दर्ज
पलवल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मितरोल गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटी से मारपीट की और विरोध करने पर बेटे पर तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथियार लेकर घर में घुसे आरोपी मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, मितरोल गांव निवासी राखी ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर में काम कर रही थी, तभी गांव के ही गिर्राज, कर्नल, अमित, अरुण, विशन, दीपक और अजय हथियार लेकर घर में घुस आए। मां-बेटी से मारपीट और कपड़े फाड़े राखी ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी मां फुलवती भी वहां पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और दोनों के कपड़े फाड़ दिए। बेटे पर तलवार और फरसे से हमला इसी दौरान राखी का भाई कृष्ण झगड़े का शोर सुनकर घर पहुंचा और अपनी मां व बहन को बचाने लगा। इस पर आरोपियों ने कृष्ण पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस को दी सूचना, आरोपी फरार झगड़ा बढ़ता देख परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल कृष्ण को पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस जांच में जुटी पीड़िता राखी ने कहा कि उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मितरोल गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटी से मारपीट की और विरोध करने पर बेटे पर तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथियार लेकर घर में घुसे आरोपी मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, मितरोल गांव निवासी राखी ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर में काम कर रही थी, तभी गांव के ही गिर्राज, कर्नल, अमित, अरुण, विशन, दीपक और अजय हथियार लेकर घर में घुस आए। मां-बेटी से मारपीट और कपड़े फाड़े राखी ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उसकी मां फुलवती भी वहां पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और दोनों के कपड़े फाड़ दिए। बेटे पर तलवार और फरसे से हमला इसी दौरान राखी का भाई कृष्ण झगड़े का शोर सुनकर घर पहुंचा और अपनी मां व बहन को बचाने लगा। इस पर आरोपियों ने कृष्ण पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस को दी सूचना, आरोपी फरार झगड़ा बढ़ता देख परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल कृष्ण को पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस जांच में जुटी पीड़िता राखी ने कहा कि उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।