कुरुक्षेत्र में दहेज के लिए बहू का गर्भ गिराया:सास ने तांत्रिक से करवाया जादू-टोना, खाने में दिया प्रसाद, कार की डिमांड

कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सास ने अपनी बहू का गर्भपात करवा दिया। इसके लिए सास ने तांत्रिक को घर बुलाकर जादू-टोना करवाया। ससुराल पक्ष ने विवाहिता का सामान, बाइक और जेवर भी हड़प लिए। पिहोवा के निकटवर्ती गांव की सोनिया ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 मार्च 2019 को संजय के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवर, उपहार और एक बाइक दी, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसकी सास उसे मनपसंद का सामान और जेवर नहीं लाने के लिए ताने देने लगी। अशुभ मुहूर्त में गर्भ किया धारण उसकी सास और पति उस पर कार लाने का दबाव बनाने लगे। कुछ समय उसने अपने सास को गर्भवती होने की खुशखबरी दी, लेकिन उसकी सास ने उसे कहा कि यह गर्भ अशुभ मुहूर्त में हुआ है, इसको ठीक करवाना होगा। अगले दिन उसकी सास ने घर पर किसी तांत्रिक को बुला लिया। संदिग्ध प्रसाद खाने से बिगड़ी तबीयत तांत्रिक ने जादू-टोना करने के बाद उसे प्रसाद के नाम पर हर रोज सुबह कोई संदिग्ध पदार्थ खाने को दिया। इसे खाने से उसकी तबीयत बिगड़ती गई। एक दिन उसकी सास जान बूझकर गैस चूल्हा खोलकर उसे घर में छोड़कर चली गई। बदबू आने पर उसने किसी तरह चूल्हे को बंद किया। मारपीट से गर्भ हुई भ्रूण की मौत 15 जुलाई को कार की मांग को लेकर उसकी सास और पति ने उसके साथ मारपीट की। उसकी सास ने उसके पेट पर लात मारी दी। मारपीट के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची। इस दौरान उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई। मायके वाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां अल्ट्रासाउंड में खुलासा हुआ कि उसके गर्भ में पल रहा 4 महीने के भ्रूण की मौत हो गई। आरोपियों ने उसके सामान पर कब्जा कर लिया। उसकी सास ने उसके पति की दूसरी शादी करवाने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी पिहोवा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Dec 29, 2025 - 12:59
 0
कुरुक्षेत्र में दहेज के लिए बहू का गर्भ गिराया:सास ने तांत्रिक से करवाया जादू-टोना, खाने में दिया प्रसाद, कार की डिमांड
कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सास ने अपनी बहू का गर्भपात करवा दिया। इसके लिए सास ने तांत्रिक को घर बुलाकर जादू-टोना करवाया। ससुराल पक्ष ने विवाहिता का सामान, बाइक और जेवर भी हड़प लिए। पिहोवा के निकटवर्ती गांव की सोनिया ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 मार्च 2019 को संजय के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवर, उपहार और एक बाइक दी, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसकी सास उसे मनपसंद का सामान और जेवर नहीं लाने के लिए ताने देने लगी। अशुभ मुहूर्त में गर्भ किया धारण उसकी सास और पति उस पर कार लाने का दबाव बनाने लगे। कुछ समय उसने अपने सास को गर्भवती होने की खुशखबरी दी, लेकिन उसकी सास ने उसे कहा कि यह गर्भ अशुभ मुहूर्त में हुआ है, इसको ठीक करवाना होगा। अगले दिन उसकी सास ने घर पर किसी तांत्रिक को बुला लिया। संदिग्ध प्रसाद खाने से बिगड़ी तबीयत तांत्रिक ने जादू-टोना करने के बाद उसे प्रसाद के नाम पर हर रोज सुबह कोई संदिग्ध पदार्थ खाने को दिया। इसे खाने से उसकी तबीयत बिगड़ती गई। एक दिन उसकी सास जान बूझकर गैस चूल्हा खोलकर उसे घर में छोड़कर चली गई। बदबू आने पर उसने किसी तरह चूल्हे को बंद किया। मारपीट से गर्भ हुई भ्रूण की मौत 15 जुलाई को कार की मांग को लेकर उसकी सास और पति ने उसके साथ मारपीट की। उसकी सास ने उसके पेट पर लात मारी दी। मारपीट के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची। इस दौरान उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई। मायके वाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां अल्ट्रासाउंड में खुलासा हुआ कि उसके गर्भ में पल रहा 4 महीने के भ्रूण की मौत हो गई। आरोपियों ने उसके सामान पर कब्जा कर लिया। उसकी सास ने उसके पति की दूसरी शादी करवाने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी पिहोवा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।