सिरसा में 1.35 किलो चांदी, 5 तोला सोना चोरी:स्कूल गई थी महिला टीचर, टेंट हाउस का मालिक पंजाब गया, चोरों ने तोड़े ताले
सिरसा में तीन जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। इनमें से एक टीचर तो दूसरा टेंट हाउस मालिक भी शामिल है। एक घर से चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते दिख रहे हैं। युवकों ने जैकेट पहने हुए अपना चेहरा कपड़े से ढका था और उनके हाथों में थैला लिया हुआ था। दोनों युवक चोरी के बाद फरार हो जाते हैं। जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरों का पता चला। चोर वाहन को आते देख गाड़ी के पीछे छिपने की कोशिश करते हैं। इसकी फुटेज पुलिस को दे दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है। इस बारे में पुलिस को शिकायत दी हुई है और पुलिस ने अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर लिया है। केस नंबर एक टीचर बोली- स्कूल से घर आई तो ताला खुला मिला पुलिस को दी शिकायत में फ्रेंडस कॉलोनी से गली नंबर 8 निवासी तन्वी रानी ने बताया कि वह सेंट एंथोनी स्कूल भावदीन में टीचर है। सुबह 9 बजे वह स्कूल में ड्यूटी के लिए गई थी। शाम को वापस घर आई तो गेट का ताला खुला हुआ था और अंदर से बंद था। मेरे पति ने पड़ोसी की छत से अंदर जाकर गेट खोला और सामान चेक किया। घर के अंदर से 14 टोंटिया व पांच हजार रुपए व आधा तोला सोने के कानों के टोपस गायब मिले। चोरों का अभी तक पता नहीं चला है। केस नंबर दो टेंट हाउस मालिक बोला- घर से एक किलो चांदी के सिक्के, 4 तोला सोना व नकदी चोरी पुलिस को दी शिकायत में रानियां गेट फुटेला वाली गली निवासी पवन कुमार ने बताया, उसकी टेंट हाउस की दुकान है। 27 तारीख को वह परिवार सहित ससुराल धर्मकोट पंजाब में गया हुआ था। उसके टेंट हाउस पर काम करने वाले सोनू का फोन आया कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसने घर आकर देखा तो एक किलो चांदी के सिक्के, चार तोले सोने का लाकेट सेट, एलईडी व 10 हजार रुपए की नकदी गायब हो गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है, परंतु चोरों का कोई पता नहीं चला है। केस नंबर तीन रिश्तेदारी में गया परिवार, पीछे से 35 तोला चांदी- नकदी चोरी पुलिस को दी शिकायत में झोरड़नाली से ढाणी बिलासपुर निवासी दर्शन कुमार ने बताया कि वह और उसका परिवार 26 तारीख को रिश्तेदारी में गए हुए थे। 28 तारीख शाम को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। उसमें हमारा कीमती सामान 30-35 तोला चांदी के जेवर, आधा तोला सोना व 10 हजार रुपए की नकदी ले गए। डायल 112 को सूचना दी थी, पर कुछ पता नहीं चला है।
सिरसा में तीन जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। इनमें से एक टीचर तो दूसरा टेंट हाउस मालिक भी शामिल है। एक घर से चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक चोरी की वारदात को अंजाम देकर जाते दिख रहे हैं। युवकों ने जैकेट पहने हुए अपना चेहरा कपड़े से ढका था और उनके हाथों में थैला लिया हुआ था। दोनों युवक चोरी के बाद फरार हो जाते हैं। जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरों का पता चला। चोर वाहन को आते देख गाड़ी के पीछे छिपने की कोशिश करते हैं। इसकी फुटेज पुलिस को दे दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है। इस बारे में पुलिस को शिकायत दी हुई है और पुलिस ने अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कर लिया है। केस नंबर एक टीचर बोली- स्कूल से घर आई तो ताला खुला मिला पुलिस को दी शिकायत में फ्रेंडस कॉलोनी से गली नंबर 8 निवासी तन्वी रानी ने बताया कि वह सेंट एंथोनी स्कूल भावदीन में टीचर है। सुबह 9 बजे वह स्कूल में ड्यूटी के लिए गई थी। शाम को वापस घर आई तो गेट का ताला खुला हुआ था और अंदर से बंद था। मेरे पति ने पड़ोसी की छत से अंदर जाकर गेट खोला और सामान चेक किया। घर के अंदर से 14 टोंटिया व पांच हजार रुपए व आधा तोला सोने के कानों के टोपस गायब मिले। चोरों का अभी तक पता नहीं चला है। केस नंबर दो टेंट हाउस मालिक बोला- घर से एक किलो चांदी के सिक्के, 4 तोला सोना व नकदी चोरी पुलिस को दी शिकायत में रानियां गेट फुटेला वाली गली निवासी पवन कुमार ने बताया, उसकी टेंट हाउस की दुकान है। 27 तारीख को वह परिवार सहित ससुराल धर्मकोट पंजाब में गया हुआ था। उसके टेंट हाउस पर काम करने वाले सोनू का फोन आया कि घर का ताला टूटा हुआ है। उसने घर आकर देखा तो एक किलो चांदी के सिक्के, चार तोले सोने का लाकेट सेट, एलईडी व 10 हजार रुपए की नकदी गायब हो गई। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है, परंतु चोरों का कोई पता नहीं चला है। केस नंबर तीन रिश्तेदारी में गया परिवार, पीछे से 35 तोला चांदी- नकदी चोरी पुलिस को दी शिकायत में झोरड़नाली से ढाणी बिलासपुर निवासी दर्शन कुमार ने बताया कि वह और उसका परिवार 26 तारीख को रिश्तेदारी में गए हुए थे। 28 तारीख शाम को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। उसमें हमारा कीमती सामान 30-35 तोला चांदी के जेवर, आधा तोला सोना व 10 हजार रुपए की नकदी ले गए। डायल 112 को सूचना दी थी, पर कुछ पता नहीं चला है।