कटिहार में 4 वर्षीय बच्चा लापता, NH-31 जाम:48 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली प्रखंड स्थित ठाकुरबाड़ी टोला से चार वर्षीय कृष्ण कुमार मंगलवार सुबह से लापता है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएच-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या-19 निवासी पंकज कुमार मंडल का पुत्र कृष्ण कुमार मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों में बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर कुरसेला थाना पुलिस के साथ कटिहार एसडीपीओ सर्किल-2 रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक नशेड़ी युवक बच्चे के साथ जाते हुए दिखाई दिया है। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार छानबीन जारी है और जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश व्याप्त है। बच्चे के माता-पिता पंकज कुमार मंडल और प्रियंका देवी गहरे सदमे में हैं। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से इलाके में सख्त गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी सह राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राजद नेत्री कुमारी बेबी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू और उपप्रमुख प्रतिनिधि दिलीप कुमार साह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कटिहार पुलिस अधीक्षक से बच्चे कृष्ण कुमार की शीघ्र बरामदगी की मांग की है।

Nov 6, 2025 - 11:52
 0
कटिहार में 4 वर्षीय बच्चा लापता, NH-31 जाम:48 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली प्रखंड स्थित ठाकुरबाड़ी टोला से चार वर्षीय कृष्ण कुमार मंगलवार सुबह से लापता है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को एनएच-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या-19 निवासी पंकज कुमार मंडल का पुत्र कृष्ण कुमार मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों में बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर कुरसेला थाना पुलिस के साथ कटिहार एसडीपीओ सर्किल-2 रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक नशेड़ी युवक बच्चे के साथ जाते हुए दिखाई दिया है। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार छानबीन जारी है और जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश व्याप्त है। बच्चे के माता-पिता पंकज कुमार मंडल और प्रियंका देवी गहरे सदमे में हैं। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से इलाके में सख्त गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी सह राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राजद नेत्री कुमारी बेबी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू और उपप्रमुख प्रतिनिधि दिलीप कुमार साह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कटिहार पुलिस अधीक्षक से बच्चे कृष्ण कुमार की शीघ्र बरामदगी की मांग की है।