जमुई में बाइक सवार पिता-पुत्र को ई-रिक्शा ने ठोका:बीमार बेटे को अस्पताल ले जाते समय हादसा, दोनों घायलों का इलाज जारी
जमुई शहर में शुक्रवार रात ई-रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोंगाकुरा गांव निवासी दीपक कुमार और उसके बेटे आदर्श (5) के रूप में हुई है। यह हादसा डीएसएम कॉलेज के पास हुआ। बेटे को इलाज के लिए ले रहा था अस्पताल गोंगाकुरा गांव निवासी दीपक कुमार अपने बीमार बेटे आदर्श (5) को शिशु रोग विशेषज्ञ के पास इलाज के लिए बाइक से ले जा रहे थे। डीएसएम कॉलेज के पास सामने से आ रही ई-रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया परिजनों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर नौशाद ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
