IAS हिमांशु नागपाल आज संभालेंगे नगर आयुक्त का कार्यभार:सीडीओ वाराणसी रहते हुए ग्रामीण इलाकों में कराए डेवलेपमेंट कार्य, अब नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी
वाराणसी के नए नगर आयुक्त के रूप में IAS हिमांशु नागपाल गुरुवार दोपहर कार्यभार संभालेंगे। हिमांशु नागपाल ने सीडीओ वाराणसी रहते हुए ग्रामीण इलाकों में विकास की बयार बहाई थी। ऐसे में अब उन्हें नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है। माना जा रहा है अपनी कार्यशैली से पूरे प्रदेश में पहचाने जाने वाले सीडीओ नगर क्षेत्र में कई बड़ी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं। जानिए कौन हैं IAS हिमांशु नागपाल वाराणसी के नए नगर आयुक्त IAS हिमांशु नागपाल हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। हिमांशु की कहानी काफी प्रेरणादायक है, जिन्होंने पिता और भाई की मौत के बाद खुद को संभालते हुए AIR 26 के साथ UPSC परीक्षा पास की। पिता की बात को दिल से लगाया हिमांशु नागपाल इंटरव्यू में बताया था कि उनका जीवन उनके पिता के आखरी शब्दों ने बदल दिया। उन्होंने बताया उनकी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई। कक्षा 5वीं तक उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की, इसके बाद उनका एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाया गया था। हिमांशु ने 10वीं में 80% और 12वीं में 97% मार्क्स हासिल किए थे और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया। हंसराज कॉलेज में एडमिशन के वक्त हिमांशु नागपाल के पिता जब उन्हें छोड़ने आए, तब बुलेटिन बोर्ड पर टॉपर्स का नाम देखकर उन्होंने कभी हिमांशु का नाम वहां देखने की इच्छा जताई थी। इसके कुछ समय बाद ही हिमांशु ने अपने पिता को एक एक्सीडेंट में खो दिया। और फिर उन्होंने पिता के आखिरी शब्दों को पूरा करने की ठान ली। सेल्फ स्टडी के दम पर क्रेक किया यूपीएससी हिमांशु नागपाल महज 22 साल की उम्र में आईएएस बने थे और उनकी रैंक 26वीं थीं। उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी का एग्जाम क्रैक किया था जिसके लिए चचा और उनकी मां ने उन्हें हिम्मत दी थी क्योंकि पिता की मौत के बाद भाई की भी अचानक मृत्यु से हिमांशु काफी टूट गए थे।



