CET: यमुनानगर में 47 सेटरों पर 650 पुलिसकर्मियों की तैनाती:परीक्षा के दौरान रहेगी धारा-163, मंडी और इंडस्ट्री एरिया में बनाई पार्किंग

हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने जा रहे CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) को लेकर यमुनानगर में प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षार्थियों और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। डीसी पार्थ गुप्ता द्वारा सभी 47 परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 BNNS लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में सभी कोचिंग सेंटर व फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ-साथ 200 मीटर के दायरे में वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। 650 पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी एसपी कमलदीप गोयल ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सड़कों पर यातायात व्यवस्था के लिए 650 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी डीएसपी कवलजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। एसपी ने बताया कि धारा 163 के तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में कोई भी हथियार, तलवार (सिख समुदाय की प्रतीक कृपाण को छोड़कर), बरछा, कुल्हाड़ी, भाला, चाकू, लाठी व साइकिल सहित अन्य कोई भी वस्तु जो हथियार के रूप में प्रयोग की जा सकती है, पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों में व इनके आसपास फोटोस्टेट मशीनों, मोबाइल फोन, लेपटॉप, वाई-फाई, व्यक्तिगत हॉटस्पॉट के प्रयोग की मनाही होगी। मंडी व इंडस्ट्री एरिया में बनाई पार्किंग डीएसपी कवलजीत सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए कार पार्किंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं। बाहर से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहन को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी जगाधरी में व इंडस्ट्री एरिया यमुनानगर में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। डीएसपी ने आमजन से अपील कि है की वह पेपर वाले दिन दो पहिया वाहन का प्रयोग करें ताकि शहर में जाम की स्थिति न बन सके। वहीं पेपर वाले दिन कोई भी परीक्षार्थी या पेरेंट्स अपनी कार को सड़क पर आड़े तिरछे खड़ी मत करें। ताकि सड़क पर जाम न लग सके। 47 सेंटरों पर 45062 परिक्षार्थी देंगे परीक्षा जिले में सीईटी की परीक्षा प्रात: और सायं दो सत्रों में होगी, इसके लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 26 जुलाई को प्रात: और सांय को शिफ्ट में 22 हजार 636 परीक्षार्थी और 27 जुलाई को प्रात: और सांय की दो शिफ्ट में 22 हजार 426 परीक्षार्थियों सहित कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Jul 23, 2025 - 17:46
 0
CET: यमुनानगर में 47 सेटरों पर 650 पुलिसकर्मियों की तैनाती:परीक्षा के दौरान रहेगी धारा-163, मंडी और इंडस्ट्री एरिया में बनाई पार्किंग
हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने जा रहे CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) को लेकर यमुनानगर में प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षार्थियों और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। डीसी पार्थ गुप्ता द्वारा सभी 47 परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 BNNS लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में सभी कोचिंग सेंटर व फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ-साथ 200 मीटर के दायरे में वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।। 650 पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी एसपी कमलदीप गोयल ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सड़कों पर यातायात व्यवस्था के लिए 650 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी डीएसपी कवलजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। एसपी ने बताया कि धारा 163 के तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में कोई भी हथियार, तलवार (सिख समुदाय की प्रतीक कृपाण को छोड़कर), बरछा, कुल्हाड़ी, भाला, चाकू, लाठी व साइकिल सहित अन्य कोई भी वस्तु जो हथियार के रूप में प्रयोग की जा सकती है, पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों में व इनके आसपास फोटोस्टेट मशीनों, मोबाइल फोन, लेपटॉप, वाई-फाई, व्यक्तिगत हॉटस्पॉट के प्रयोग की मनाही होगी। मंडी व इंडस्ट्री एरिया में बनाई पार्किंग डीएसपी कवलजीत सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए कार पार्किंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं। बाहर से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहन को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी जगाधरी में व इंडस्ट्री एरिया यमुनानगर में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। डीएसपी ने आमजन से अपील कि है की वह पेपर वाले दिन दो पहिया वाहन का प्रयोग करें ताकि शहर में जाम की स्थिति न बन सके। वहीं पेपर वाले दिन कोई भी परीक्षार्थी या पेरेंट्स अपनी कार को सड़क पर आड़े तिरछे खड़ी मत करें। ताकि सड़क पर जाम न लग सके। 47 सेंटरों पर 45062 परिक्षार्थी देंगे परीक्षा जिले में सीईटी की परीक्षा प्रात: और सायं दो सत्रों में होगी, इसके लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 26 जुलाई को प्रात: और सांय को शिफ्ट में 22 हजार 636 परीक्षार्थी और 27 जुलाई को प्रात: और सांय की दो शिफ्ट में 22 हजार 426 परीक्षार्थियों सहित कुल 45 हजार 62 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।