स्कूल का जर्जर गेट गिरा, छात्र गंभीर रूप से घायल:सिर फटा, आए 5 टांके; हालत नाजुक, बरेली रेफर, गेट के नीचे दबा 8 साल का बच्चा
बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव कमा में आठ साल का बच्चा स्कूल के जर्जर गेट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बिट्टू पुत्र सियाराम रोज की तरह गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने गया था। जैसे ही वह स्कूल के मुख्य गेट पर पहुंचा, तभी लोहे का भारी गेट अचानक गिर पड़ा और वह नीचे दब गया। सिर से बहा खून, मौके पर हुआ बेहोश गेट गिरते ही बिट्टू के सिर में गहरी चोट लगी। उसके सिर से खून बहने लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर स्कूल स्टाफ और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को गंभीर हालत में उठाकर अस्पताल ले गए। पहले बदायूं, फिर बरेली किया गया रेफर घायल छात्र को एंबुलेंस से बदायूं जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया। बरेली जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके सिर में पांच टांके लगाए हैं। बच्चा अब भी नाजुक हालत में भर्ती है। स्कूल प्रशासन ने नहीं कराई थी गेट की मरम्मत बच्चे की मां मीना ने बताया कि स्कूल का गेट कई दिनों से जर्जर हालत में था। इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को थी, लेकिन फिर भी उसे ठीक नहीं कराया गया। हादसे में बिट्टू के सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। गांव में आक्रोश, लापरवाही के आरोप इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि अगर गेट की समय रहते मरम्मत कराई गई होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।
