सोनीपत में चरस तस्करी में युवक गिरफ्तार:बाबा के डेरा के पास नशा बेचने आया था; कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा

सोनीपत में क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ लाम्बा निवासी आसन, जिला रोहतक वर्तमान पता इंडियन कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर 2025 को क्राइम यूनिट कुंडली की टीम में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मनोज अपनी टीम के साथ सोनीपत बाईपास पर देवडू मोड़ के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सचिन उर्फ लाम्बा, जो चरस बेचने का काम करता है, सोनीपत बाईपास कामी रोड स्थित मुन्नी बाबा के डेरा के पास चरस बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सचिन उर्फ लाम्बा के रूप में बताई। एक राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में ली गई तलाशी के दौरान, आरोपी की जींस से एक पन्नी में रखा काला बत्तीनुमा पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी पहचान चरस के रूप में हुई। बरामद चरस का वजन पन्नी सहित 510 ग्राम पाया गया। इस संबंध में थाना सदर सोनीपत में मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम यूनिट कुंडली की जांच टीम में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक अजमेर ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन उर्फ लाम्बा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से चरस के सप्लाई नेटवर्क और उसके स्रोतों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
सोनीपत में चरस तस्करी में युवक गिरफ्तार:बाबा के डेरा के पास नशा बेचने आया था; कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा
सोनीपत में क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ लाम्बा निवासी आसन, जिला रोहतक वर्तमान पता इंडियन कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 5 नवंबर 2025 को क्राइम यूनिट कुंडली की टीम में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मनोज अपनी टीम के साथ सोनीपत बाईपास पर देवडू मोड़ के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सचिन उर्फ लाम्बा, जो चरस बेचने का काम करता है, सोनीपत बाईपास कामी रोड स्थित मुन्नी बाबा के डेरा के पास चरस बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सचिन उर्फ लाम्बा के रूप में बताई। एक राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में ली गई तलाशी के दौरान, आरोपी की जींस से एक पन्नी में रखा काला बत्तीनुमा पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी पहचान चरस के रूप में हुई। बरामद चरस का वजन पन्नी सहित 510 ग्राम पाया गया। इस संबंध में थाना सदर सोनीपत में मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम यूनिट कुंडली की जांच टीम में नियुक्त सहायक उपनिरीक्षक अजमेर ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन उर्फ लाम्बा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से चरस के सप्लाई नेटवर्क और उसके स्रोतों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।