रोहतक में सांसद जांगड़ा का कांग्रेस पर तंज:बोले-महात्मा गांधी का नाम कांग्रेस ने मिटाने का किया काम, मनरेगा में मिली भ्रष्टाचार की शिकायत
रोहतक के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस को हाड़े हाथों लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी के नाम को भाजपा नहीं, बल्कि कांग्रेस ने ही मिटाने का काम किया है। कांग्रेस अब निरर्थक प्रचार कर रही है। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी को तो छोड़ ही दिया और दूसरे गांधी परिवार की तरफ ले गई। महात्मा गांधी ने शुरू में ही जवाहर लाल नेहरु से कहा था कि अब देश में हमारी सरकार आ गई है तो जो चीज हाथ से बन सकती है, उसे कारखाने में न बनाया जाए। लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने उनकी बात नहीं मानी। ये सिस्टम तो कांग्रेस की देन है। अभय चौटाला को दे चुके जवाब, अब बिल्कुल चुप रामचंद्र जांगड़ा और रामकुमार गौतम पर भाईचारे को खराब करने का आरोप लगाने वाले अभय चौटाला के बयान पर रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि यह बात पुरानी हो चुकी है। इस मामले में पहले ही जवाब दे चुके हैं और उसके बाद से अभय चौटाला बिल्कुल चुप बैठे हुए है। नरेगा के नाम में कांग्रेस ने महात्मा गांधी को जोड़ा रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मनरेगा का नाम पहले नरेगा था, जिसमें कांग्रेस ने महात्मा गांधी का नाम जोड़ा था। लेकिन भाजपा का नाम बदलने का कोई मकसद नहीं है। मनरेगा में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की बू आ रही थी। निष्पक्षता से काम नहीं हो रहा था। केंद्र सरकार जो ग्रामीण रोजगार के लिए पैसा भेजती थी, उसमें घोटाला हो रहा था। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने उसमें परिवर्तन किया है। पहले 90 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार देती थी। लेकिन अब केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर बाकी राज्यों में 40 प्रतिशत राज्य सरकार और 60 प्रतिशत केंद्र सरकार पैसा देगी। मजदूरी को 100 से दिन बढ़ाकर 125 दिन किया रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि रोजगार आजीविका मिशन को गति शक्ति एप के साथ जोड़ा गया है। अब बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी और जीपीएस से मॉनिटरिंग भी की जाएगी। पहले धांधली की शिकायत पूरे देश से मिल रही थी, लेकिन अब इसमें पारदर्शिता आएगी और मजदूरी को 100 से दिन बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। सरकार ने विदेशी निवेश को बढ़ाने का किया काम रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने विदेशी सामान को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया है। विदेशी कंपनी अगर भारत में निवेश करना चाहती है तो वह अपना सामान भारत में ही बनाएंगी। बाहर से सामान को आयात नहीं करेंगे। भारत में कम से कम आयात किया जाए और निर्यात को बढ़ाया जाए, इस पर काम हो रहा है।
रोहतक के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस को हाड़े हाथों लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी के नाम को भाजपा नहीं, बल्कि कांग्रेस ने ही मिटाने का काम किया है। कांग्रेस अब निरर्थक प्रचार कर रही है। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी को तो छोड़ ही दिया और दूसरे गांधी परिवार की तरफ ले गई। महात्मा गांधी ने शुरू में ही जवाहर लाल नेहरु से कहा था कि अब देश में हमारी सरकार आ गई है तो जो चीज हाथ से बन सकती है, उसे कारखाने में न बनाया जाए। लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने उनकी बात नहीं मानी। ये सिस्टम तो कांग्रेस की देन है। अभय चौटाला को दे चुके जवाब, अब बिल्कुल चुप रामचंद्र जांगड़ा और रामकुमार गौतम पर भाईचारे को खराब करने का आरोप लगाने वाले अभय चौटाला के बयान पर रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि यह बात पुरानी हो चुकी है। इस मामले में पहले ही जवाब दे चुके हैं और उसके बाद से अभय चौटाला बिल्कुल चुप बैठे हुए है। नरेगा के नाम में कांग्रेस ने महात्मा गांधी को जोड़ा रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मनरेगा का नाम पहले नरेगा था, जिसमें कांग्रेस ने महात्मा गांधी का नाम जोड़ा था। लेकिन भाजपा का नाम बदलने का कोई मकसद नहीं है। मनरेगा में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की बू आ रही थी। निष्पक्षता से काम नहीं हो रहा था। केंद्र सरकार जो ग्रामीण रोजगार के लिए पैसा भेजती थी, उसमें घोटाला हो रहा था। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने उसमें परिवर्तन किया है। पहले 90 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार देती थी। लेकिन अब केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर बाकी राज्यों में 40 प्रतिशत राज्य सरकार और 60 प्रतिशत केंद्र सरकार पैसा देगी। मजदूरी को 100 से दिन बढ़ाकर 125 दिन किया रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि रोजगार आजीविका मिशन को गति शक्ति एप के साथ जोड़ा गया है। अब बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी और जीपीएस से मॉनिटरिंग भी की जाएगी। पहले धांधली की शिकायत पूरे देश से मिल रही थी, लेकिन अब इसमें पारदर्शिता आएगी और मजदूरी को 100 से दिन बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। सरकार ने विदेशी निवेश को बढ़ाने का किया काम रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने विदेशी सामान को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया है। विदेशी कंपनी अगर भारत में निवेश करना चाहती है तो वह अपना सामान भारत में ही बनाएंगी। बाहर से सामान को आयात नहीं करेंगे। भारत में कम से कम आयात किया जाए और निर्यात को बढ़ाया जाए, इस पर काम हो रहा है।